Agra News: S.N Medical College में नारी सशक्तिकरण की गूँज

Agra News मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार आगरा कमिश्नरेट में मिशन शक्ति 5.0 अभियान तेजी से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना मदन मोहन गेट पुलिस और कल्याण फाउंडेशन द्वारा एस.एन. मेडिकल कॉलेज के महिला नर्सिंग छात्रावास में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पैड डिकंपोज मशीन स्थापित की गई और छात्राओं को सुरक्षा हेल्पलाइनों के प्रति जागरूक किया गया।

पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देशन में संचालित ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत मंगलवार को एस.एन. मेडिकल कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी रीटा रानी और एंटी रोमियो प्रभारी निरीक्षक मंजू चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 300 नर्सिंग छात्राओं और महिला डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया।

स्वच्छता और पर्यावरण की दिशा में कदम

कार्यक्रम के दौरान कल्याण फाउंडेशन की संस्थापक प्रतिमा भार्गव के सहयोग से नर्सिंग छात्रावास में एक आधुनिक पैड डिकंपोज मशीन स्थापित की गई। प्रतिमा भार्गव ने बताया कि यह मशीन इस्तेमाल किए गए सैनिटरी पैड्स के सुरक्षित निस्तारण में सहायक होगी, जिससे न केवल स्वच्छता बनी रहेगी बल्कि पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकेगा।

सुरक्षा हेल्पलाइनों की दी गई जानकारी

मुख्य अतिथि निरीक्षक मंजू चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यूपी पुलिस द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 (वुमन पावर लाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 181 और 1076 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि महिलाएं किसी भी विपरीत परिस्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि इन नंबरों का उपयोग कर पुलिस की सहायता लें।

नर्सिंग छात्राओं ने किया सम्मान

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने मिशन शक्ति टीम का बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने पुलिस प्रशासन की इस पहल को सराहा और इसे सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Related Posts

St. Peter’s College Christmas Celebration: सेन्ट पीटर्स कॉलेज में क्रिसमस मिलनोत्सव की धूम

Tuesday, 23 December 2025, 4:00:00 PM. Agra, Uttar Pradesh आगरा। ताजनगरी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेन्ट पीटर्स कॉलेज (St. Peter’s College) में मंगलवार को ‘क्रिसमस मिलनोत्सव’ 2025 का आयोजन अत्यंत…

SN Medical College Wheelchair Donation: सेवा का बड़ा संदेश

Tuesday, 23 December 2025, 11:30:00 AM. Agra, Uttar Pradesh आगरा। उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। SN…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *