Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Uttar Pradesh
  • यूपी विधानसभा विशेष सचिव बृजभूषण दुबे की सड़क हादसे में मौत
Uttar Pradesh

यूपी विधानसभा विशेष सचिव बृजभूषण दुबे की सड़क हादसे में मौत

Email :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा सचिवालय के विशेष सचिव (Brijbhushan Dubey) की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उनका बेटा कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना अयोध्या (Ayodhya) के पटरंगा थाना (Patranga Thana) क्षेत्र में हुई है.

Accident In UP: यूपी के विधानसभा सचिवालय के विशेष सचिव बृजभूषण दुबे (Brajbhushan Dubey) की एक सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उनका बेटा कृष्णा दुबे गंभीर रूप घायल हो गया. घटना गुरुवार देर रात अयोध्या (Ayodhya) के पटरंगा थाना (Patranga Thana) क्षेत्र के गनौली के पास गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर हुई है.

जानकारी के मुताबिक कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन पर चली गई तभी एक ट्रक से जोरदार टक्टर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बृजभूषण दुबे (Brajbhushan Dubey) को मृत घोषित कर दिया जबकि बेटे कृष्णा का इलाज जारी है. 

कभी पत्रकार रहे बृजभूषण दुबे सूचना अधिकारी से बने विशेष सचिव 

यूपी (UP) के बस्ती (Basti) निवासी बृजभूषण दुबे (Brijbhushan Dubey) की अयोध्या (Ayodhya) के सड़क हादसे में मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कभी बृजभूषण दुबे (Brajbhushan Dubey) एक पत्रकार थे जिन्हें केसरीनाथ त्रिपाठी (Keshari Nath Tripathi) के कार्यकाल में सूचना अधिकारी बनाया गया था उसके बाद धीरे-धीरे वो विशेष सचिव के पद पर पहुंचे.

बताया जा रहा है कि बीती रात बृजभूषण दुबे अपने बेटे कृष्णा के साथ लखनऊ (Lucknow) वापस आ रहे थे. गाड़ी कृष्णा चला रहा था. जानकारी के अनुसार अयोध्या (Ayodhya) के पटरंगा थाना (Patranga Thana) क्षेत्र के गनौली के पास गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर ओवर टेक करने के कारण गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन पर चली गई और ट्रक से टकराई.

हादसा इतना भीषण था कि कार का बयां हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद चारो ओर हड़कंप मच गया. आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए उन्हें कार से बाहर निकाला और सीएचसी रुदौली पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बृजभूषण दुबे (Brajbhushan Dubey) को मृत घोषित कर दिया जबकि बेटे कृष्णा दुबे का इलाज करने लगे.

बृजभूषण दुबे (Brajbhushan Dubey) विशेष सचिव मूलरूप से बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र के सुरेखा खास गांव के रहने वाले थे. सड़क हादसे के बाद उनके परिवार में हड़कंप मच गया. घटना के बाद अयोध्या के सारे पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए.

बताया जा रहा है कि हाइवे से उनकी गाड़ी को क्रेन से निकाल कर बाहर किया और यातायात को सामान्य किया गया. जानकारों की मानें तो गाड़ी के सारे एयरबैग खुले हुए थे लेकिन उसके बाउजूद बृजभूषण दुबे (Brijbhushan Dubey) की जान नहीं बची.

img

+917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts