19 अक्टूबर 2024, agra.
छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव प्रयासरत रहता है और विद्यालय का उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान प्रदान करना ही नहीं वरन छात्रों में नैतिक मूल्यों को भी विकसित करना है।
आज, 19 अक्टूबर 2024 को बैगलैस डे के अंतर्गत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 से 8 तक के डेढ़ सौ विद्यार्थी सात शिक्षकगण के साथ सेंट मैरी चर्च स्थित अनाथालय भ्रमण के लिए गए।
समस्त छात्र व शिक्षक अपने घर से अनेक प्रकार के वस्त्र, जूते-चप्पल, खिलौने, पाठ्य-सामग्री एवं खाद्य सामग्री लेकर आए थे, जो उन्होंने वहाँ रहने वाले सभी बच्चों व बुजुर्गों को अपने हाथों से प्रदान की।
इस परोपकारी कार्य को करते हुए बच्चों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव एवं उन सभी जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर प्रसन्नता के भाव स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। छात्र इस बात के लिए दृढ़ संकल्प थे कि वे भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य करते हुए इन लोगों के चेहरों पर प्रसन्नता लाने का प्रयास करते रहेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से भी अनाथालय में रहने वाले सभी बच्चों व बुजुर्गों के लिए जूस, बिस्किट व नमकीन की व्यवस्था की गई।