Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Spiritual
  • दरगाह हज़रत सय्यदना शाह अमीर अबुल उला (रह.) में सालाना जलसा जशनें ग़ौस ए आज़म का आयोजन
Spiritual

दरगाह हज़रत सय्यदना शाह अमीर अबुल उला (रह.) में सालाना जलसा जशनें ग़ौस ए आज़म का आयोजन

Email :

सालाना जलसा जशनें ग़ौस ए आज़म – दरगाह हज़रत सय्यदना शाह अमीर अबुल उला (रह.) में सालाना जलसा जशनें ग़ौस ए आज़म का आयोजन दरग़ाह प्रांगण में 24 अक्टूबर दिन गुरुवार को मौरूसी सज्जादा नशीन सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई और नायब सज्जादगान सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई, सैय्यद ईशाअत अली अबुल उलाई व सैय्यद कैफ़ अली अबुल उलाई की मौजूदगी में किया गया, इसमें महफिल ए समां से शुरूवात होकर, कुरान शरीफ का पाठ दरगाह मस्जिद के इमाम अब्दुल वहाब साहब द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम में खिताबत डा़. प्रो. गुलाम याहयाह अंजुम (जामिया हमदर्द, देहली), मुफ्ती मुदस्सिर खान कादरी, मुफ्ती अरशदुर रहमान कादरी, शायर जनाब दिलकश जालोनवी, जनाब हाजी सैय्यद गुलज़ार अली, जनाब मु० आरिफ़ रज़ा क़ादरी अहसनी, जनाब अफज़ल रज़ा ने अपने कलाम पेश किए, निज़ामत अरशद रजवी साहब (फ़िरोज़ाबाद) ने की। इस मौके पर अल्लाह के वली हज़रत अब्दुल कादिर जिलानी रह. ग़ौस ए आज़म की आला सीरत पर बात की गई, उनकी करामातों पर प्रकाश डाला गया और उनके नातिया कलाम पड़े गए व दरबार ए सय्यदना सरकार में मुल्क की तरक्की, अमन चैन एकता व भाईचारे की दुआएं भी की गई। सैय्यद अरीब अली, सैय्यद शहाब अली, सैय्यद अज़हर अली, सूफी हज़रात व जायरीनों की शिरकत ने जलसे में चार चांद लगाएं।

ग़ौस ए आज़म रह. की एक करामात
एक दफा दरियाए दजला में सैलाब आ गया ! लोग घबराये हुए हुजूर ग़ौस ए आज़म रह. के पास आकर आपसे इस्तिग़ासा करने लगे और मदद चाहने लगे ।

हुजूर ग़ौस ए आज़म ने अपना असाए (लाठी) मुबारक लिया और दरिया की तरफ़ चल पडे, दरिया के किनारे पर पहुंचकर आपने पानी की असल हद तक वह असा गाड़ दिया और फ़रमाया:
“ऐ पानी ! बस यहीं तक !” इतना फ़रमाना था, कि पानी ने घटना शुरू कर दिया और उस असाए मुबारक तक आ गया ।

सबक : अल्लाह वालों की हुकूमत दरियाओं पर भी जारी रहती है।

img

+917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts