- गोपालदास पेठा वाले के जीएसटी छापा
- धूलियागंज, जौहरी बाजार, संजय प्लेस, फतेहाबाद रोड पर पकड़ी चोरी
- गोपाल दास पेठा वाले की चार करोड़ की टैक्स चोरी
- 25 लाख तुरंत जमा करने के आदेश
20 अक्टूबर 2024 आगरा ।
जीएसटी विभाग ने शहर की प्रमुख पेठा कारोबारी गोपाल दास पेठा वाले की यहाँ जांच में चार करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है।गोपालदास पेठा वाले द्वारा टर्नोवर कम दिखाया जा रहा था।
गोपाल दास पेठा वाले को करीब ₹25,00,000 का जुर्माना तत्काल जमा करने को कहा गया है।
विभागीय टीम जब्त किये गए रिकॉर्ड की जांच में जुटी है। जीएसटी की टीम ने मिठाई विक्रेता गोपाल दास पेठा वाले एवं समूह की धूलियागंज स्थित फैक्टरी, जौहरी बाजार, संजय प्लेस और फतेहाबाद रोड स्थित शाखाओं पर जांच की।
शुक्रवार दोपहर शुरू की गई जांच देर रात तक चली। अपर आयुक्त ग्रेड वन मारुति शरण चौबे और अपर आयुक्त ग्रेड सर्वजीत सिंह के निर्देशन में विशेष अनुसंधान शाखा ने फर्म द्वारा दाखिल रिटर्न पोर्टल पर उपलब्ध प्रतिकूल सूचना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कर चोरी के इनपुट के आधार पर जांच करने से पहले फर्म की रेकी की थी। गोपनीय रूप से सैम्पल खरीदे गए।
जांच में रिकॉर्ड और मौके पर मिले स्टॉक में अंतर मिला। बिक्री कम दिखानेके साथ ही बंडल आपूर्ति पर कम दर से कर देने की जानकारी सामने आई।
जांच टीम में 28 अधिकारी शामिल रहे। संयुक्त आयुक्त प्रमोद कुमार दुबे, बीड़ी शुक्ला उपायुक्त जेपी सिंह, आर एन मिश्रा राहुल द्विवेदी कौशल पांडे आदि टीम में शामिल थे।
अपर आयुक्त ग्रेड वन मारुति शरण चौबे ने बताया कि फार्म में चार करोड़ का करोवंचित टर्नओवर प्रकाश में आया है। फर्म से जुर्माना के ₹25,00,000 जमा कराये जाएंगे। अन्य कमियों की जांच की जा रही है।
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में हुए धमाके: गहन जांच जारी – Taj News
[…] […]
बेटे की सगाई,राजनीति और बाहुबल के संगम की चर्चा – Taj News
[…] […]
9वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाले टीचर की चप्पलों से पिटाई, FIR दर्ज – Taj News
[…] […]