Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Agra
  • एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा एनेस्थीसिया विभाग : आधुनिक सुविधायें वाले ICU का उद्घाटन
Agra

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा एनेस्थीसिया विभाग : आधुनिक सुविधायें वाले ICU का उद्घाटन

Email :

23 अक्टूबर 2024, आगरा।

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के के एनेस्थीसिया विभाग में NSB 6th Floor, पर नवीनीकृत 25 beded ICU का उद्घाटन प्रिसिंपल डॉ० प्रशांत गुप्ता द्वारा किया गया , यह पहले 6 bedded था।

एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ० अर्चना अग्रवाल एवं एनेस्थीसिया से डॉ० टी.सी. पिप्पल, डॉ० अर्पूवा , डॉ० योगिता द्विवेदी, डॉ० अर्मता गुप्ता, डॉ० राजीव पूरी, डॉ० अर्पिता सक्सेना, डॉ० अंकिता जायसवाल, डॉ० दीपिका चौबे, डॉ० लवप्रिया शर्मा, डॉ० मंजरी बंसल, डॉ० नरेन्द्र सिंह, डॉ० दमयन्त त्रिपाठी, डॉ० रजनी यादव उपस्थित रहे l

प्रिसिंपल डॉ० प्रशान्त गुप्ता द्वारा बताया गया कि नवीनीकृत ICU, TELE ICU सुविधा से सुसज्जित है जो कि पूरे राज्य में केवल 6 मेडिकल कॉलेज ICU में उपलब्ध है,जो कि SGPGI लखनऊ से सीधे सम्बन्धित है, यह मा०मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के महत्वांकाक्षी परियोजना है। प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता द्वारा कहा गया कि नवीनीकृत ICU में उपलब्ध सुविधाओं से आगरा एवं आसपास के गंभीर मरीजों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में बहुत सहायता मिलेगी।


ऐनीस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉक्टर अर्चना अग्रवाल द्वारा बताया गया कि नया ICU आधुनिक सुविधायें जैसे 2D ECHO, USG, BED SIDE X-RAY & DIALYSIS UNIT से सुसज्जित है।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सर्जरी से डॉ० प्रशांत लवानियां, रेडिया डायग्नोसिस से डॉ० हरी सिंह, न्यरो सर्जरी विभाग के डॉ० मयंक अग्रवाल, ई०एन०टी० विभाग डॉ० अखिल प्रताप , डॉ० सलोनी सिंह , डॉ प्रीति भारद्वाज आदि उपस्थित रहे

img

+917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts