21 अक्टूबर 2024, आगरा।
दिल्ली पब्लिक स्कूल आगरा के शास्त्रीपुरम परिसर में अप्सा स्पोर्टस फियस्टा के तत्वावधान ‘अन्तर्विद्यालयी तैराकी (स्विमिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के 10 विद्यालयों के 61 विद्यार्थियों प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजेश गुप्ता सेक्रेटरी ऑफ स्वीमिंग एसोसिएशन ऑफ आगरा एवं विद्यालय के प्रभारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता विभिन्न श्रेणियों में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए थी । रोचक एवं अभिभूत करने वाली प्रतियोगिता का परिणाम –
![](https://tajnews.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-21-at-19.12.14_b9041f16.jpg)
![](https://tajnews.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-21-at-19.12.15_376dcce9-1024x861.jpg)
कैसी रही प्रतियोगिता –
प्रतियागिताओं में विद्यार्थियों ने उल्लासपूर्वक भाग लिया और अपनी मेहनत एवं लगन से अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया। राजेश गुप्ता ने समस्त विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य को सुदृढ़ और सफल बनाने की कामना करते हुए प्रेरित किया।
कार्यक्रम क संचालन अर्णवी जैन एवं चैतन्य रल्ली ने किया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की छात्रा काव्या किशोर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया ।
प्रतियोगिता झलक –
![](https://tajnews.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-21-at-19.12.16_6b0c3069-1024x750.jpg)
![](https://tajnews.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-21-at-19.12.16_482e48ce-1024x743.jpg)
![](https://tajnews.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-21-at-19.12.16_087736ec-1024x839.jpg)
![](https://tajnews.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-21-at-19.12.14_59672364-1024x837.jpg)
![](https://tajnews.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-21-at-19.12.13_3ecca409.jpg)