S.N. Medical College के परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री, “भारत रत्न” अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर को देश में अंत्योदय और सुशासन की उनकी कल्पना को समर्पित करते हुए “सुशासन दिवस” के रूप में भी मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने वाजपेयी जी के आदर्शों पर चलने और उनके विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया। डॉ. समीर ने एक भावपूर्ण गीत प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मौजूद सभी ने वाजपेयी जी की दूरदर्शिता, कवित्व और नेतृत्व को याद कर उनके सिद्धांतों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा ली।