छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ गलत बयानबाजी करने वाले एक टूरिस्ट गाइड को भारी पड़ गया। महाराष्ट्र से आए पर्यटकों ने गाइड को शिवाजी की प्रतिमा के सामने खड़ा कर दिया और नाक रगड़ कर माफी मंगवाई। ये वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
घूमने के लिए महाराष्ट्र से आगरा आए थे पर्यटक
माफी मांग कर गाइड ने छुड़ाई जान। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। आगरा किला के बाहर लोगों ने गाइड से मंगवाई माफी।
आगरा किला के बाहर माफी
आगरा: महाराष्ट्र से आगरा भ्रमण पर आए पर्यटकों ने एक टूरिस्ट गाइड को सबक सिखा दिया। गाइड ने छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए कुछ ऐसा बोल दिया कि उन्हें गुस्सा आ गया। पर्यटक गाइड को आगरा किला के सामने बनी शिवाजी की प्रतिमा के पास ले गए और नाक रगड़वा दी। पर्यटक शिवाजी का जयकारा लगा रहे थे। टूरिस्ट गाइड ने पर्यटकों से क्षमा मांगकर अपनी जान छुड़ाई।
शिवाजी महाराज की जन्म शताब्दी के अगले दिन का वाकया
जानकारी के अनुसार, एक वाकया शिवाजी महाराज की जन्म शताब्दी के अगले दिन का है। 19 फरवरी को आगरा किला में शिवाजी की जयंती का आयोजन किया गया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस आगरा आए थे। महाराष्ट्र से सैकड़ों पर्यटक आगरा भ्रमण पर आए थे। अगले दिन 20 फरवरी को एक दल आगरा किला में भ्रमण करने आया। उनके साथ आगरा के एक टूरिस्ट गाइड को हायर किया। टूरिस्ट गाइड उन्हें आगरा के इतिहास के बारे में जानकारी दे रहा था, तभी उसने शिवाजी महाराज के लिए कुछ ऐसा बोल दिया कि पर्यटकों का गुस्सा भड़क उठा।
नाक रगड़ कर मांगी माफी
छत्रपति शिवाजी महाराज को आगरा किला में बंधक बनाकर रखा गया था। उनके बारे में जानकारी करने के लिए गाइड से पूछताछ की। गाइड ने औरंगजेब के बारे में कुछ ज्यादा ही बढ़-चढ़कर बयानबाजी कर दी। इसके अलावा उन्होंने छत्रपति शिवाजी को लेकर कुछ गलत बयानबाजी कर दी, जिससे पर्यटक अपना आपा खो बैठे। वे टूरिस्ट गाइड को आगरा किले से बाहर ले आए और प्रतिमा के सामने लाकर नारेबाजी करने लगे, जिससे टूरिस्ट गाइड घबरा गया। उसने मौके पर ही शिवाजी की प्रतिमा के सामने नाक रगड़ कर माफी मांगी।
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
महाराष्ट्र से आए पर्यटकों का दल पीली टोपी पहनकर आया था। उनका टूरिस्ट गाइड के साथ हुए इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल हो गया। जब टूरिस्ट गाइड शिवाजी महाराज की प्रतिमा के आगे नाक रगड़ रहा था, तभी किसी ने उसका वीडियो बना लिया। 7 सेकेंड के इस वीडियो में टूरिस्ट गाइड माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, इस मामले कोई लिखित शिकायत की जानकारी नहीं हो सकी है।