सत्य नारायण व्रत कथा का आयोजन: शांति और मुक्ति के मार्ग पर
आगरा: 13 जनवरी को पौष माह की पूर्णिमा, लोहड़ी पर्व और महाकुंभ के आरम्भ मकर संक्रांति की पूर्व संध्या के पावन अवसर पर भविष्य बनाओ ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान के आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा स्थित कैम्प कार्यालय पर प्रातः 10 बजे से पावन सत्य नारायण व्रत कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविन्द मिश्र ने कहा कि शांति एवं मुक्ति प्रदान करने वाला ये सबसे छोटा और लघु अनुष्ठान है जो बहुत कम खर्च और समय में सम्पन्न हो जाता है।
सत्य नारायण व्रत कथा का महत्व
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविन्द मिश्र ने बताया कि ‘सत्य नारायण व्रत कथा’ आज के दिन करने से हजारों गुना पुण्यफल प्राप्त होता है। यह गरीबी और विभिन्न प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एक अचूक और सस्ता उपाय है। उन्होंने कहा कि हर माह की पूर्णिमा को पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान सत्य नारायण की कथा करें अथवा कराएं। भगवान सत्य नारायण निर्धन को धन, निसंतान को संतान, अविवाहित को वैवाहिक सुख, विद्यार्थी को शिक्षा, निर्बल को बल, रोगी को निरोगी बनाते हैं।
कोरोना काल में व्रत कथा का महत्व
डॉ. अरविन्द मिश्र ने बताया कि करोना काल में जब हम जीवन मृत्यु से जूझ रहे थे, तब उन्होंने अपने स्वयं और परिवार के प्राणों की रक्षा हेतु भगवान सत्य नारायण व्रत कथा को करना आरम्भ किया था। इससे न सिर्फ उनके परिवार की सभी प्रकार से रक्षा हुई बल्कि इस कथा के प्रभाव से आज उनके जीवन में उत्तरोत्तर उन्नति हो रही है। यह व्रत कथा बिना किसी विघ्न और बाधा के आज भी नियमित जारी है।
आयोजन में उपस्थिति
इस अवसर पर विशेष रूप से आभा मिश्रा, रामबेटी मिश्रा, मुन्ना लाल शर्मा, एके शर्मा, विमला शर्मा, सलिल मिश्रा, सुरभि मिश्रा, वैष्णवी मिश्रा, अभय शर्मा, नीलेश शर्मा, अजय शर्मा, विष्णु शर्मा आदि उपस्थित रहे। आयोजन में शामिल लोगों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ सत्य नारायण व्रत कथा का पालन किया और भगवान से शांति, समृद्धि और सुख की कामना की।