आगरा: सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स सोसाइटी, लखनऊ द्वारा स्थापित स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी द्वारा 11 मार्च 2025 को एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में आगरा, मथुरा, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी और हाथरस के जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित 25 केंद्रों के सभी आईसीटीसी और पीपीटीसीटी, एचआईवी टेस्टिंग लैब पर कार्यरत लैब तकनीशियन ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर प्रशांत गुप्ता और विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के माध्यम से प्रशिक्षण देकर और प्रतिभागियों द्वारा उसे क्रियान्वित कर समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने विभाग में किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी व प्रशस्ति पत्र वितरित किए।

वर्कशॉप में प्रभारी अधिकारी डॉ. आरती अग्रवाल ने सभी केंद्रों को एचआईवी पॉजिटिव मां के बच्चों की अर्ली इन्फैंट डायग्नोसिस टेस्टिंग और गाइडलाइन्स के बारे में जानकारी दी। इसके अंतर्गत ईआईडी टेस्टिंग हेतु सैंपल कलेक्शन, सैंपल की एसओसीएच पोर्टल (Strengthening Overall Care for HIV beneficiaries) पर एंट्री आदि के बारे में बताया गया। डॉ. नीतू चौहान, विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन ने एचआईवी लैब के एनएसीओ के टेस्टिंग स्ट्रेटेजीज के बारे में बताया।
कार्यक्रम में एनआईबी लैब नोएडा (एनआरएल लैब), एम्स दिल्ली (ईआईडी टेस्टिंग लैब), एनएआरआई पुणे (एपेक्स लैब) के बारे में भी जानकारी दी गई और उनके कार्य योगदान पर चर्चा की गई।

इस वर्कशॉप में डॉ. रेनू अग्रवाल, डॉ. विकास कुमार, डॉ. प्रज्ञा शाक्य, डॉ. पारुल गर्ग, डॉ. प्रीति भारद्वाज, डॉ. गीतू सिंह, सपना, अंकिता सोनी, बंटी सिंह चाहर, प्रकाश गौतम, देवेश, रविंद्र आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।