Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Agra
  • आगरा: हाई कोर्ट के आदेश पर पत्नी को विदा कराने पहुंचा दामाद, ससुराल में चचिया सास, सालों और पड़ोसी ने बेरहमी से पीटा
Agra

आगरा: हाई कोर्ट के आदेश पर पत्नी को विदा कराने पहुंचा दामाद, ससुराल में चचिया सास, सालों और पड़ोसी ने बेरहमी से पीटा

Email :

आगरा, 14 मई 2025:

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक हैरान कर देने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है, जहां रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो गई। हाई कोर्ट के आदेश पर पत्नी से हुए विवाद में समझौता होने के बाद उसे विदा कराकर अपने घर ले जाने ससुराल पहुंचे एक दामाद को उसकी चचिया सास, सालों और एक पड़ोसी ने मिलकर बेरहमी से पीट दिया। घटना के बाद पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला आगरा के सदर थाना क्षेत्र का है। राजस्थान के अलवर, बुद्ध विहार निवासी कुलदीप सिंह का विवाह आगरा के सदर इलाके की रहने वाली मनीषा से 4 नवंबर 2022 को हुआ था। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही जब मनीषा ससुराल आई तो वह झगड़ा करने लगी और शादी के मात्र छह दिन बाद ही वापस अपने मायके चली गई। इसके बाद काफी प्रयास के बाद भी वह लौटकर ससुराल नहीं आई, जिसके कारण उनके बीच विवाद बढ़ गया और मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया।

हाई कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच विवाद की सुनवाई हुई। कोर्ट में काउंसलर की मध्यस्थता से पति-पत्नी के बीच सुलह हो गई। दोनों ने आपसी सहमति से गिले-शिकवे भुलाकर साथ रहने का फैसला किया। कोर्ट ने इस समझौते के आधार पर आदेश दिया कि पति कुलदीप सिंह अपनी पत्नी मनीषा को उसके मायके (ससुराल) से विदा कराकर अपने साथ लेकर आएगा।

हाई कोर्ट के इस आदेश का पालन करते हुए कुलदीप अपनी पत्नी मनीषा को लेने उसके सदर स्थित मायके पहुंचा। कुलदीप का आरोप है कि जैसे ही वह ससुराल पहुंचा, उसे देखकर उसकी चचिया सास अर्चना देवी भड़क गईं और उसे देखकर गालीगलौज करने लगीं। जब कुलदीप ने इसका विरोध किया, तो चचिया सास अर्चना देवी, मनीषा के भाई यानी कुलदीप के साले पंकज तोमर और उनके एक पड़ोसी कपिल जैन ने मिलकर कुलदीप पर हमला कर दिया।

आरोप है कि इन तीनों ने मिलकर दामाद कुलदीप को बुरी तरह से पीटा। उन्होंने इस बात की भी परवाह नहीं की कि कुलदीप अपनी पत्नी को लेने आया था और वह उनका दामाद है। मारपीट में कुलदीप घायल हो गया।

घटना के बाद पीड़ित कुलदीप सिंह ने सदर थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई और चचिया सास अर्चना देवी, साले पंकज तोमर और पड़ोसी कपिल जैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल कर रही है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक विवादों में हिंसा के बढ़ते चलन को उजागर किया है।


img

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts