आगरा, 19 दिसंबर 2024:
एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग और बाल रोग विभाग ने “Aspect of Blood Transfusion in Pediatric Age” विषय पर एक सीएमई (सतत चिकित्सा शिक्षा) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेस्ट स्पीकर्स ने बच्चों में रक्तदान और संबंधित नई तकनीकों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए।
अंतरराष्ट्रीय गेस्ट स्पीकर्स के व्याख्यान
इस सीएमई में विश्वप्रसिद्ध विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया:
- डॉ. कासांद्रा डी. जोसेफसन, प्रोफेसर (ऑन्कोलॉजी और पैथोलॉजी), जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन, यू.एस.ए.
- डॉ. साइमन स्टैनवर्थ, कंसल्टेंट हेमेटोलॉजिस्ट, जॉन रेडक्लिफ हॉस्पिटल और प्रोफेसर, हेमेटोलॉजी और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, यू.के.
इन विशेषज्ञों ने बच्चों में रक्तदान और नई तकनीकों के क्षेत्र में हो रहे एडवांसमेंट्स के बारे में विस्तार से बताया।
प्रधानाचार्य का संदेश
डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा, “सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा, विश्वस्तरीय फेकल्टी और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से नई तकनीकों और एडवांसमेंट्स पर व्याख्यान प्रस्तुत कर रहा है, जिससे फेकल्टी, रेजिडेंट्स और मरीजों को अत्यधिक लाभ होगा।”
आयोजन समिति और योगदानकर्ता
कार्यक्रम के आयोजन में निम्न प्रमुख योगदानकर्ता शामिल रहे:
- डॉ. नीरज यादव, विभागाध्यक्ष, बाल रोग विभाग एवं ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन।
- डॉ. नीतू चौहान, विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग एवं ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी।
- डॉ. राजेश्वर दयाल, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. मधु नायक, और डॉ. शिव प्रताप।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राम क्षितिज शर्मा द्वारा किया गया।
सीएमई का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रक्तदान और उसकी प्रक्रिया में हो रहे नवीनतम विकास को समझना और इन्हें चिकित्सा पद्धतियों में लागू करना था। यह कार्यक्रम मेडिकल फेकल्टी और छात्रों के लिए नई शोध और अंतरराष्ट्रीय तकनीकों से परिचित होने का एक उत्कृष्ट मंच साबित हुआ।