हिमानी नरवाल हत्याकांड में नया मोड़ घर में मिले दो सूटकेस बन रहे हैं पुलिस के लिए पहेली। क्या सूटकेस घर से बाहर गए थे या हत्यारा घर के अंदर ही था? सीसीटीवी फुटेज से पुलिस जुटा रही है सुराग। प्रेम-प्रसंग के एंगल से भी जांच की जा रही है। जानिए इस सनसनीखेज मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है।
हाइलाइट्स
- भाई बोला- कभी भी वह हिंदी में नहीं लिखती थी।
- हत्यारे चला रहे थे फोन, उसी ने किया मैसेज।
- शादी के लिए लड़का देख रहे थे स्वजन।
रोहतक:
कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या की गुत्थी अब उसके घर में दो सूटकेस पर आ टिकी है। अब पुलिस के लिए भी यह सूटकेस पहेली बनते जा रहे हैं। आखिर घर से सूटकेस कहीं बाहर जाने के लिए निकाला था या फिर हत्यारा घर के अंदर ही था या बाहर।
जब घर के अंदर एफएसएल की टीम ने निरीक्षण किया तो करीब सात फीट ऊंची दीवार वाली अलमारी के ऊपर सफेद मिक्स रंग की और गहरी नीले रंग की सूटकेस रखे थे। हैरानी की बात यह है कि जब मृतका की मां 27 फरवरी को बेटी के साथ हुई बात में हिमानी ने मां से जिक्र किया कि वह 28 फरवरी को सांसद दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम में जाएंगे।
इसीलिए कॉल न करें, लेकिन वह जब भी किसी राजनीतिक कार्यक्रम में जाती थी तो वह सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा डालकर ही जाती थी, लेकिन कुर्ता-पायजामा तो वहीं बेड पर पड़ा मिला। इन सभी हलचल से पुलिस के मन में भी काफी सवाल खड़े हो रहे हैं।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
विजय नगर में 30 वर्षीय हिमानी नरवाल अकेली रहती थी। उनकी गली में एक उनके घर से एक घर छोड़कर ही दो सीसीटीवी लगे हुए हैं। इतना तो पुलिस को पूरा अनुमान है कि सूटकेस तो घर से ही बाहर गया है और ले जाने वाला या वाली हिमानी है या उसके कातिल।
इसी रहस्य से पर्दा पुलिस जरूर सीसीटीवी से खंगालना चाहेगी। हालांकि, पुलिस सीसीटीवी फुटेज को लेकर कुछ भी नहीं बोल रही। वहीं डीएसपी रजनीश ने दावा किया है कि इस मामले का शीघ्र ही खुलासा करेंगे।
मां की जुबानी कब-कब हुई फोन से आखिरी बार बात
- 25 फरवरी को वह अपनी सहेली की शादी में गई थी।
- 27 फरवरी को कम चार बजे वह अपनी बेटी के पास से दिल्ली के लिए रवाना हुई।
- 27 फरवरी को शाम करीब साढ़े सात बजे आखिरी बार बात हुई, जिसमें हिमानी ने कहा था कि 28 फरवरी को दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम में जाना है, मेरे पास कॉल मत करना, मैं अपने आप करूंगी।
- 28 फरवरी को कार्यकर्ता की दो बार काल पर बात हुई। हमारी बात नहीं हुई उस दिन और रात को फोन बंद कर लिया था।
- एक मार्च यानि शनिवार को सुबह तक फोन आन था, इसके बाद सुबह करीब नौ से 10 बजे तक दो काल गई, लेकिन रसीव नहीं की।
- फिर उसी दिन सुबह करीब 10:30 मिनट पर फिर काल की तो फोन बंद आया।
- दूसरे फोन से देखा तो हिमानी के वाट्सएप पर लास्ट सीन 10:23 मिनट दिखाई दिया।
घर में अनु कहकर बुलाते थे स्वजन
हिमानी नरवाल का राजनीति में कद बढ़ रहा था और उन्हें हिमानी के नाम से ही सभी लोग जानते थे। लेकिन घर में उन्हें सभी स्वजन प्यार से अनु कहकर पुकारते थे। इतना ही नहीं जब 14 फरवरी को बर्थडे था तो उन्होंने खूब जश्न के साथ मनाया था।
जिस ड्रेस में बर्थडे मनाया, उसी ड्रेस में उसका शव सूटकेस से बरामद हुआ है। वहीं पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग के साथ भी जोड़कर देख रही है। हालांकि, स्वजन किसी भी प्रेम प्रसंग होने की बात से इनकार कर रहे हैं।
स्वजन देख रहे थे शादी के लिए लड़का
मृतका की मां सविता रानी ने बताया कि हिमानी से शादी के लिए बात हुई थी। उन्होंने 2024 वर्ष ही मांगा था और बोला अब शादी के लिए वह तैयार है। इसके बाद से स्वजन उसके लिए अच्छे लड़के की तलाश कर रहे थे।
हिमानी ने रोहतक के ही वैश्य कालेज से बीएससी व एमबीए की पढ़ाई की और अब इसी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। उसने एक बार जब वह फीस नहीं दे सकी तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पीए से मदद मांगी थी, लेकिन नहीं मिली। इसके बाद खुद ही उसी ने अपने स्तर पर व्यवस्था की।
बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम
मृतका हिमानी नरवाल का शव का पोस्टमार्टम तीन सदस्यों के बोर्ड ने किया। जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है, हालांकि पुलिस अभी सोमवार को पूरे मामले का खुलासा कर सकती है और रिपोर्ट को अभी मीडिया में सार्वजनिक नहीं किया। इसमें कुछ खास जानकारी छुपी हो सकती है।
इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हिमानी के फोन की लास्ट लोकेशन भी मिली है और पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हुई है। आरोपितों के पुलिस काफी करीब पहुंच चुकी है। जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होंगे।
- रजनीश, डीएसपी, सांपला।