Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Agra
  • बसंत पर्व को टूरिज्म विभाग के ‘ईवेंट कलैंडर’ में शामिल किया जाए: नजीर अकबराबादी की पहचान को बढ़ावा देने की पहल
Agra

बसंत पर्व को टूरिज्म विभाग के ‘ईवेंट कलैंडर’ में शामिल किया जाए: नजीर अकबराबादी की पहचान को बढ़ावा देने की पहल

Email :

आगरा। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के निवर्तमान चेयरमैन श्री अशफाक सैफी ने नजीर अकबराबादी की पहचान को नई पीढ़ी में सही तरीके से करवाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मलको गली (ताजगंज) में स्थित नजीर अकबराबादी की मजार और उसके आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा और स्वच्छता युक्त करवाया जाएगा। इसके साथ ही, इस स्थान से निकटतम मेट्रो स्टेशन को नजीर अकबराबादी के जीवन पर आधारित नाटक ‘आगरा बाजार’ की प्रस्तुतियों के दृश्यों, महत्वपूर्ण नज्मों और शायरियों से युक्त करने के लिए शासन और प्रशासन को लिखा जाएगा।

केवल अल्पसंख्यक ही नहीं, शहरभर की मांग

श्री अशफाक सैफी ने सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहा कि नजीर अकबराबादी (वली मुहम्मद) के अल्पसंख्यक समुदाय और ताजगंज क्षेत्र के नागरिकों के कई संगठन उनसे मिलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि नजीर मुस्लिम जरूर थे, किंतु उनका साहित्य और उसके पीछे की सोच निश्चित रूप से बृजक्षेत्र की आशावाद से भरपूर उस संस्कृति को समृद्ध करने वाली है, जिसमें गरीब, अमीर, हिन्दू, मुस्लिम आदि सभी धर्मावलंबियों के लिए अपने-अपने अंदाज में जीवन जीने की गुंजाइश है।

मेट्रो स्टेशन का नामकरण

सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के सचिव अनिल शर्मा ने कहा कि सोसायटी के द्वारा आगरा मेट्रो सेवा के किसी एक स्टेशन का नाम ‘नजीर अकबराबादी’ के नाम पर करने की अपेक्षा रही है। इसके लिए मेट्रो प्रशासन से निवेदन भी किया जा चुका है। इसी प्रकार, सोसायटी की उत्तर प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट से मांग है कि अपने इवेंट कैलेंडर में बसंत पंचमी को भी शामिल करवाए, जो कि संपूर्ण बृज मंडल के गांव-गांव में सामुदायिक रूप से मनाया जाने वाला पर्व और नजीर अकबराबादी का जन्म दिवस भी है।

फिर से शुरू हो बसंत पर्व का आयोजन

दो दशक पूर्व तक नगर निगम आगरा के द्वारा नागरिक संगठनों के सहयोग से नजीर की मजार पर बसंत पर्व का एक बड़ा कार्यक्रम होता था। अब यह परंपरा सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा, शीरोज हैंगआउट (एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं के द्वारा संचालित होटल) और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गजल गायक सुधीर नारायन के नेतृत्व वाले हार्मनी ग्रुप (Group Harmony) के द्वारा आपसी सहयोग से बनाए रखी हुई है। इसके बावजूद बड़े स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन की जरूरत है।

साइनेज और इन्फॉर्मेशन बोर्ड

इस अवसर पर सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा की ओर से श्री अशफाक सैफी को एक अनुरोध पत्र देकर नजीर की मजार के आसपास के क्षेत्र की सफाई नियमित करवाने, साइनेज लगवाने, सूचना पट्ट लगवाने तथा बसंत पर्व को टूरिज्म डिपार्टमेंट के कैलेंडर में शामिल करवाने की अपेक्षा की गई। श्री सैफी ने बताया कि इस सुझाव के पत्र उन्हें श्री सयद शाहीन हाशमी (सदस्य सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा) और श्री आरिफ तैमूरी (बज्मे नजीर) द्वारा लिखे गए भी प्राप्त हो चुके हैं।

प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात

श्री अशफाक सैफी से मुलाकात करने वालों में सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के सचिव श्री अनिल शर्मा के अलावा सर्वश्री राजीव सक्सेना, असलम सलीमी आदि भी शामिल थे।

img

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts