किरावली तहसील में भारी हंगामा, गिरते-गिरते बचे एसडीएम, जड़ा थप्पड़
आगरा। तहसील किरावली परिसर में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब फरियाद लेकर पहुंचे कीठम के कुछ लोगों ने एसडीएम को पकड़कर गिराने की कोशिश की। इस पर गुस्साए एसडीएम ने एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। इन लोगों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, से बचकर एसडीएम अपनी ऒफिस में घुस गए। एसडीएम को डीएम की मीटिंग में जाना था। इन लोगों की वजह से एसडीएम को दौड़ लगानी पड़ गई और वे एक प्राइवेट गाड़ी का सहारा लेना पड़ा।
घटना का विवरण
किरावली तहसील में मंगलवार को हुए हंगामे के दृश्य। कीठम के लोग आए थे फरियाद लेकर, एसडीएम जा रहे थे डीएम की मीटिंग में। गांव की महिलाएं एसडीएम की गाड़ी के आगे खड़ी हो गईं, इसी समय अप्रिय स्थिति बनी। एसडीएम को दौड़ लगानी पड़ी, प्राइवेट गाड़ी से हुए आगरा के लिए रवाना।
एसडीएम की प्रतिक्रिया
एसडीएम किरावली राजेश कुमार जासवाल को जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने के लिए आगरा जाना था। तहसील किरावली में बड़ी संख्या में फरियादी आए हुए थे। एसडीएम आगरा जाने के लिए अपनी ऒफिस से बाहर निकले तो कुछ वकील उनके पास पहुंचे और अपनी बात कहने लगे। एसडीएम ने चलते-चलते ही इनकी बात सुनी।
महिलाओं का विरोध
इसी दौरान कीठम गांव से आईं कुछ महिलाएं और एक पुरुष एसडीएम के सामने आ गए और अपनी फरियाद सुनाने लगे। एसडीएम ने इन लोगों से कहा कि वे डीएम की मीटिंग में जा रहे हैं। अब लौटकर ही वे उनकी समस्या सुन पाएंगे। इतना कहते हुए एसडीएम अपनी गाड़ी में बैठ गए। यह देख कीठम के ये लोग उग्र हो गए। महिलाएं एसडीएम की गाड़ी के आगे खड़ी हो गईं और अपनी बात सुनने के लिए हंगामा करने लगीं।
एसडीएम की प्रतिक्रिया और थप्पड़
एसडीएम आगरा जाने के लिए पहले ही आधा घंटे लेट हो चुके थे, इसलिए उन्होंने बार-बार कहा कि वे इस समय बैठक में जा रहे हैं, लेकिन महिलाएं उनकी गाड़ी के आगे से नहीं हटीं। महिलाएं एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर हाथ मारने लगीं। इस पर एसडीएम अपनी गाड़ी से उतरकर पैदल-पैदल अपने ऒफिस की ओर जाने को बढ़े। इस पर हंगामा करती महिलाओं के साथ आए एक व्यक्ति ने एसडीएम को रोकने के लिए इस तरह पकड़ा कि वे गिरते-गिरते बचे। इस पर गुस्साए एसडीएम ने इस व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया और तेज कदमों से अपनी ऒफिस में चले गए। आसपास खड़े होमगार्डों और वकीलों ने इस व्यक्ति को पकड़कर रोका। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
एसडीएम की दौड़
इसके बाद एसडीएम ने पिछले दरवाजे से निकलने की कोशिश की तो हंगामा करती महिलाएं वहां भी पहुंच गईं। यह देख एसडीएम ने दौड़ लगा दी। वे दौड़ते हुए मिनी स्टेडियम के पास पहुंचे और वहां खड़ी नायब तहसीलदार की प्राइवेट कार से आगरा के लिए निकल गए।
कीठम के लोगों की फरियाद
कीठम गांव की महिलाएं और पुरुष जिस समस्या को लेकर एसडीएम के पास पहुंचे थे, वह यह है कि गांव में दशकों पुराना एक नाला बना हुआ है। ग्राम पंचायत का सचिव अब इस नाले को गांव की आबादी की सड़क के बीचोंबीच बनवा रहा है। लोगों का कहना है कि आठ फीट चौड़ी सड़क पर बीच में नाला बन गया तो लोगों के आवागमन के लिए रास्ता नहीं बचेगा।
ये भी पढ़ें:
ओला की सवारी नहीं रही अब सुरक्षित, परिजनों की सजगता से अपहरण का प्रयास विफल
आगरा में श्री खाटू श्याम जी का भव्य अरदास संकीर्तन आयोजित
नकली और नशीली दवाओं का बादशाह विजय गोयल गिरफ्तार, आठ करोड़ की दवाएं और मशीनें बरामद