राजगढ़ में अत्याचार का शिकार, युवक ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक 27 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी और सास-ससुर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद जान दे दी। पुलिस के अनुसार, रवि कश्यप नामक युवक ने अपने घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।
पत्नी-सास-ससुर पर गंभीर आरोप
पुलिस थाना ब्यावरा (शहर) के प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि घटना से पहले, अपने मोबाइल फोन से बनाए गए वीडियो में कश्यप ने अपनी पत्नी और सास-ससुर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में कश्यप के आरोप
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कश्यप ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी हर 15 दिन में अपने मायके जाती है और लौटकर परिवार से झगड़ा करती है। कश्यप ने अपने ससुराल के लोगों पर मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन वह अकेले रहना चाहती है।
क्या था अतुल सुभाष केस?
पिछले साल 9 दिसंबर को बेंगलुरु में 34 वर्षीय अतुल सुभाष अपने घर में फांसी पर लटके मिले थे। सुभाष ने कथित तौर पर एक लंबे सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और ससुराल वालों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का दोषी ठहराया था।
ये भी पढ़ें:
हलवाई हाथ जोड़ DM से बोले: साहब हम डरते है,पता नहीं कौन ब्लैकमेलर हमारा व्यापार बंद करा दे ??
रेलवे भूमि की नीलामी के विरोध में ज्ञापन, सिटी फॉरेस्ट विकसित करने की मांग
मॉडर्न हो चुका है आगरा का सेक्स मार्केट
नकली और नशीली दवाओं का बादशाह विजय गोयल गिरफ्तार, आठ करोड़ की दवाएं और मशीनें बरामद