Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Uttar Pradesh
  • महाकुंभ के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयारः ब्रजेश पाठक
Uttar Pradesh

महाकुंभ के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयारः ब्रजेश पाठक

Email :

डिप्टी सीएम ने विभागीय आला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
कहा- उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता
छह हजार बेडों की व्यवस्था, विशेषज्ञ चिकित्सकों की हो रही तैनाती

लखनऊ।
महाकुंभ-2025 में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है। महाकुंभ में इस बार लगभग 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। हमें अपनी तैयारी दुरुस्त रखनी है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना है। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। उन्होंने मंगलवार को एनेक्सी सभागार में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों एवं प्रयागराज के स्वास्थ्य अफसरों को वर्चुअल बैठक में निर्देशित किया।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने महाकुंभ को लेकर कमर कस ली है। इस वर्ष मेला स्थल का क्षेत्रफल भी बढ़ा है। प्रयागराज में सरकारी एवं प्राइवेट स्तर पर करीब छह हजार बेडों की व्यवस्था की गई है। इनमें 360 बेड मेला स्थल पर, 25-25 बेड के दो अस्पताल अरैल और झूसी में, 20-20 बेड के दो अस्पताल एवं दस-दस बेड के अतिरिक्त अस्पतालों की स्थापना की गई है। मेला स्थल के अलावा तीन हजार बेड सरकारी अस्पतालों में और इतने ही बेड प्राइवेट अस्पतालों में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी कि अस्पतालों में इलाज से इतर टेली आईसीयू के माध्यम से भी मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

125 एंबुलेंसों की होगी तैनाती
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी कि मेला स्थल पर 125 एंबुलेंसों की तैनाती की गई है। इनकी 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। पहली बार महाकुंभ में अस्पताल प्रबंधकों की तैनाती की जा रही है, जो मरीजों की सेवा में हर समय उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि मेला परिसर के सभी सेक्टरों में चिकित्सकीय हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जा रही है।

24 घंटे चिकित्सक रहेंगे तैनात
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इन अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती रहेगी। 291 एमबीबीएस एवं विशेषज्ञ डॉक्टर, 90 अयुर्वेदिक एवं यूनानी तथा 182 स्टाफ नर्सों को तैनात किया जाएगा। अस्पतालों में महिला, पुरुष एवं बच्चा वार्ड अलग-अलग तैयार किए जा रहे हैं। महाकुंभ में नेत्र कुंभ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत तीन लाख से अधिक जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा।

डिजास्टर कंट्रोल रूम की होगी स्थापना
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि 125 एंबुलेंसों के अलावा सात रिवर एंबुलेंस एवं एक एयर एंबुलेंस भी मेला स्थल पर तैनात रहेगी। डिजास्टर कंट्रोल रूम की भी स्थापना होगी। 15 दिसंबर से मॉल ड्रिल कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्गों के लिए मेला स्थल पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। हर तरह की दवाएं इन अस्पतालों में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।

चिकित्सकों की विशेष ट्रेनिंग
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि महाकुंभ के लिए चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय स्टाफ की विशेष ट्रेनिंग कराई जा रही है। पहली बार चिकित्सकों की एक टीम को नरौरा स्थित एटॉमिक पावर स्टेशन पर केमिकल, बायलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लीयर एवं एक्सप्लोसिव (सीबीआरएऩई) की ट्रेनिंग दी गई है। साथ ही पैरा मेडिकल स्टाफ की भी ट्रेनिंग कराई जा रही है।

img

+917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts