Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Agra
  • 6th ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के सीजन 2024 का हुआ आगाज़
Agra

6th ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के सीजन 2024 का हुआ आगाज़

Email :195


पहले ही दिन फ़िल्म “गुड़हल ” ने दर्शकों को झकझोरा, युवराज की फ़िल्म ने वृद्धजन की परेशानियों पर साधा निशाना |

  • 15 से 17 नवंबर तक जे पी सभागार, khandari परिसर डॉ. बीआर अम्बेडकर विवि में ‘ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2024 चलेगा
  • तीन दिनी समारोह में भारतीय समेत लगभग 12 से अधिक देशों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

आगरा। ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं आई. टी. एच. एम. संस्थान , डॉ.बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त बैनर तले ‘जीटिफ-2024’ फ़िल्म फ़ेस्टिवल का छठा वर्ष का आयोजन इस वर्ष भी हो रहा है। ‘ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ जो कि पिछले वर्षों में काफ़ी चर्चाओं में रहा था, और शहर को देश-विदेश की फिल्मों का लाइव प्रोजेक्शन दिखाया था, इस साल भी हो रहा है|

फेस्टिवल के निदेशक और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निर्देशक सूरज तिवारी के मुताबिक सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी जा रही है।

आज के उदघाटन सत्र में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, स्वागत सत्र में मेमेंटो पटके माला आदि के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया, वक्ताओं में प्रोफ. आशु रानी, वी. सी. डॉ बी. आर.अम्बेडकर, यूनिवसिर्टी आगरा ।प्रोफ. यू एन शुक्ला, डीन एवं निदेशक ,आई टी एच एम,विश्वविद्यालय, हेमंत पाण्डेय, प्रसिद्ध टी वी एवं फ़िल्म कलाकार मुंबई, रघुनाथ मानेंट , फ्रांस, म्यूजिक कंपोज़र,एक्टर, राजेंद्र सचदेवा, प्रेजिडेंट, ह्यूमन ड्यूटीज फाउंडेशन , उवे सचजवारवल्डर स्विट्ज़रलैंड एक्टर डायरेक्टर, रिचर्ड, कांगो अफ्रीका, डायरेक्टर , श्रुति बनर्जी, सिंगर परफॉर्मर, स्विट्ज़रलैंड, निखिल शर्मा, फ़िल्म एन्ड टी वी एक्टर मुंबई
आदि ने दिया |

कालिंदी डांस अकादमी से गणपति वंदना प्रस्तुत की गई, ओपनिंग फ़िल्म गुड़हल, फ़िल्म के पूरा होने के बाद दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।

कलभी स्क्रीनिंग का दौर शुरू होगा जिसमें फीचर फिल्मों के अलावा शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो भी दिखाए जाएंगे। ज्यूरी से तय होने के बाद फेस्टिवल में तीन दिन सभी चयनित प्रोजेक्टों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यहां मौजूद ज्यूरी सदस्य फिल्मों को अंक प्रदान करेंगे। इसी आधार पर निर्माता और निर्देशकों को पुरस्कार दिए जाएंगे। समारोह का सह आयोजक डा. आंबेडकर विवि का आई. टी. एच. एम. संस्थान है। इसके निदेशक डॉ. यू एन शुक्ला के मुताबिक संस्थान के छात्रों को भी इसका खासा फायदा होगा, साथ ही नए फिल्मकारों को भी लाभ होगा। नए फिल्मकार जाने-माने निर्माता, निर्देशकों और तकनीशियनों से सवाल-जवाव भी कर पाएंगे। फिल्मों का प्रदर्शन विवि के खंदारी परिसर के जे. पी. सभागार में किया जा रहा है |
*स्थानीय हस्तियां भी रहीं शामिल रहीं “
फ़िल्म फ़ेस्टिवल समारोह के संरक्षक रंजीत सामा ने बताया कि समारोह में विभिन्न हस्तियों का आगमन रहेगा। अमित सिंह ऑर्डनेंस जी एम, राजेन्द्र सचदेवा ह्यूमन ड्यूटीज फाउंडेशन,कवि ईशान देव, मंगल सिंह धाकड़,अरविन्द गुप्ता आदि शामिल होंगे।

फाल्के अवार्ड भी मिलेगा
समारोह में दादा साहेब फाल्के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और दादा साहब की पत्नी सरस्वती (जो भारतीय फिल्म जगत की पहली तकनीशियन थीं) को समर्पित एक अवॉर्ड पिछले वर्ष भी दिया गया था, और इस वर्ष भी दिया जाएगा। शुरूआत इसी समारोह से हुई है। यह पुरस्कार सिनेमा में योगदान करने वाली महिला तकनीशियन या महिला कलाकार को दिया जाता है।

इस समारोह में देश-विदेश के निर्माता, निर्देशक, प्रोडक्शन हाउस, लेखक, अभिनेता भी हिस्सा लेंगे। इन लोगों को आगरा और उसके आस-पास में उपलब्ध शूटिंग की लोकेशन भी दिखाई जाएगी। जिससे भविष्य में वे यहां फिल्मों को शूट करने का विचार बना सकें। इससे शहर और प्रदेश को पहचान मिलेगी। फ़िल्म,पर्यटन आदि संबंधित उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।
अभी हाल ही में जो उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी बनाने का एलान हुआ है, उस से शूटिंग का माहौल बनना शुरू हो गया है, फ़ेस्टिवल उस राह में मददगार साबित होगा, फिल्मकारों को आगरा लाने का एवं यहाँ को लोकेशन्स को एक्सप्लोर कराने का।

इन देशों की फिल्में आ चुकीं
समारोह में इटली की फ़िल्म, पुर्तगाल की फ़िल्म, फ्रांस की फ़िल्म, यू.एस.ए. की फ़िल्म, अफ्रीका की फ़िल्म, बांग्लादेश, नेपाल, कनाडा, जर्मनी, नोरवे की फ़िल्म आदि कई देशों की फ़िल्म चलेंगी, इसके साथ ही भारत के लगभग सभी प्रदेशों की फिल्म्स आ रही है, जिनको चयन के बाद 3 दिन स्क्रीन किया जाएगा ।











img

+917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts