7 नवंबर 2024, आगरा।
भले ही आगरा के लिए मेट्रो एक सौगात बन कर आयी हो लेकिन मोती कटरा के निवासियों के लिए यह किसी अभिशाप से कम नहीं है।
आपको बात दें की आगरा मेट्रो के दूसरे चरण मे अन्डर ग्राउन्ड टनल का कार्य चल रहा है और इसी कारण मोती कटरा के काफी मकानों मे नुकसान पहुंचा है। इस नुकसान को लेकर मोती कटरा निवासी काफी आक्रोशित है। जनप्रतिनिधि काफी विलम्ब से वहाँ पहुंचे तो जरूर लेकिन सिर्फ फोटोबाज़ी के लिए।
आखिरकार आगरा के जिलाधिकारी ने मोतीकटरा के निवासियों की सुध ली और वहाँ के निवासियों से चर्चा की।
जिलाधिकारी ने आज निर्माणधीन मेट्रो रेल के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन टनल के कारण मोती कटरा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त भवनों का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीड़ित भवन स्वमियों से वार्ता कर उनसे क्षति के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भवन स्वामियों को आश्वस्त किया कि कार्यदायी संस्था द्वारा आपको संतुष्ट करते हुए ही भवन की मरम्मत आदि का कार्य किया जायेगा।
डीएम ने मेट्रो कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को हुई क्षति का आंकलन कराया जाए, साथ ही आगे इस बात का ध्यान रखा जाये कि किसी भी स्थिति में जन सामान्य का नुकसान विकास कार्यों की वजह से नहीं होने पाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टनल निर्माण के कारण प्रभावित भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुराई आदि कार्य भवन स्वामी की सहमति के साथ पूर्ण कराया जाए। भवन स्वामियों के संतुष्ट होने पर ही भवन उन्हें सुपुर्द किये जायें।
निरीक्षण में डीएम के साथ मेट्रो कारपोरेशन के परियोजना निदेशक अरविन्द कुमार राय, कार्यदायी संस्था एस्कॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष मिश्रा, ज्वाइंट जनरल मैनेजर सुधीर कुमार सिंह एवं पीड़ित भवन स्वामियों सहित सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।