Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Agra
  • सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा में होंगे पहली बार सुपर स्पेशलिटी कोर्स डी एम न्यूरोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी
Agra

सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा में होंगे पहली बार सुपर स्पेशलिटी कोर्स डी एम न्यूरोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी

Email :357

28 अक्टूबर 2024, आगरा।

सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा में पहली बार सुपर स्पेशलिटी कोर्स डी एम न्यूरोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी प्रारंभ हो रहे हैं।

एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि है,
एनएमसी को मिली डी एम नेफ्रोलाजी और न्यूरोलाजी में चार-चार सीटें ।

ताजनगरी के लिए ऐतिहासिक पल, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में पहली बार सुपर स्पेशलिटी कोर्स प्रारंभ हो रहे हैं। एस एन मेडिकल कालेज के इतिहास में मील का पत्थर गढ़ गया है।

अब यहां डाक्टर आफ मेडिसिन (डीएम) की पढ़ाई भी शुरू हो रही है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (नेशनल मेडिकल कमीशन) ने आठ सीटों के लिए अनुमति प्रदान की है। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता के अथक प्रयासों के फल स्वरुप आगरा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी DM कोर्स शुरू हो गए हैं ,यह मेडिकल कॉलेज के लिए एक ऐतिहासिक पल है,


प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि स्थापना के बाद से अब तक के इतिहास में पहली बार एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा को डीएम कोर्स चलाने की अनुमति मिली है। यह सुपर स्पेशिलिटी कोर्स है जो एमबीबीएस और एमडी के बाद किया जाता है। यह तीन साल का कोर्स है। जिसके लिए नीट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा को पास करना होता है। कालेज को सुपर स्पेशलिटी विभाग न्यूरोलाजी (तंत्रिका) की चार और सुपर स्पेशलिटी विभाग नेफ्रोलाजी (किडनी) चार सीटों के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा अनुमति मिली है। एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा डी एम नेफ्रोलाजी कोर्स करवाने वाला उत्तर प्रदेश का पहला शासकीय मेडिकल कॉलेज बन गया है। कालेज इसी सत्र से इन सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा।


सुपर स्पेशलिटी विंग में होगी पढ़ाई
इस कोर्स की पढ़ाई भी अलग से होगी। डीएम कोर्स की कक्षाएं सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में चलेंगी। सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में डीएम की पढ़ाई शुरू की जाएगी।

यह एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts