28 अक्टूबर 2024, आगरा।
जूही प्रकाश ने योगेंद्र पर उनको कुचलकर मार डालने की कोशिश का आरोप लगाया है
जूही प्रकाश का कहना है कि जब मैं अपने दस्तावेज फोटोस्टेट करने के लिए बिल्डिंग से निकली तो चौकी डिवीजन के बाहर योगेंद्र और उसका दोस्त प्रमोद खड़े थे उन्होंने मेरी स्कूटी का पीछा करना शुरू किया और मुझे कुचलने की नीयत से मेरी तरफ गाड़ी मोड़ी, मैंने किसी तरह से अपने आप को बचाया और मैं बाल बाल बच गई ।
बीते दिनों से जूही प्रकाश और योगेंद्र का प्रकरण शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले योगेंद्र ने जूही प्रकाश पर बोतल से अपने ऊपर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए FIR की थी। उसके बाद जूही प्रकाश ने भी योगेंद्र, योगेंद्र के परिवार और उसके दोस्तों पर FIR की थी। यह धारा FIR धारा 352, 85,74,115,3,4 में दर्ज हुई थी।
उधर बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को योगेंद्र ने धमकी दी गई बताते हैं। योगेंद्र ने कहा है कि मैं कुछ कर दूंगा इस आशय का फोन कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है।
वायरल फोन काल
गौरतलब है कि गवाह को धमकाना और जूही प्रकाश को कुचलने का प्रयास करना यह योगेंद्र का दुस्साहस दर्शाता है।
जूही प्रकाश का कहना है की पुलिस जांच कर रही है यहां यह देखना आवश्यक है की जांच कितनी लंबी और कब तक चलेगी क्योंकि इसमें आरोपी योगेंद्र पर लगातार कई आरोप लग रहे हैं लेकिन उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही क्या किसी अनहोनी घटना का इंतजार है ??
आपको बताते चले की जूही प्रकाश ने कोरोना कल में काफी ख्याति प्राप्त की थी और उनका एक ऑडियो बहुत वायरल हुआ था जिसको सुनकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उनके घर गए थे। बीते नगर निगम मेयर के चुनाव में अखिलेश यादव ने उनको मेयर प्रत्याशी बनाया था। जब इसी स्तर की महिला अपने आप को सुरक्षित नहीं समझते रही और उसके साथ लगातार घटनाएं हो रही है तब आम महिलाओं के साथ क्या मन स्थिति होगी यह सोचने का विषय है !
योगेंद्र का पक्ष जानने के लिए कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु कोई संपर्क नहीं हो पाया
जूही प्रकाश ने उनको कार से कुचलने की कोशिश की जन सुनवाई मे भी शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है की उन्होंने इस प्रकरण की जानकारी कमिशनर पुलिस और आइओ रेखा मिश्र को भी दे दी है।
खबर अपडेट की जा रहीहै