- एक ने गर्दन दबाई।
- दूसरे ने हाथ मोड़ा
- तीसरे ने पैर खींचा
- बुजुर्ग पुजारी को अधमरा छोड़ चले गए
20 अक्तूबर।2024 , आगरा।
थाना शाहगंज, आगरा में आरपीएफ लाइन, ईदगाह स्थित पीपलेश्वर महादेव की सेवारत पुजारी बालक राम ने आरोप लगाया है कि आरपीएफ के तीन जवानों ने उन पर।हमला किया और पिटाई की। इसमें उनकी गर्दन और हाथों में काफी दर्द है। पुजारी बालकनाथ ने थाना शाहगंज, में तहरीर दी है, पर उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
घटना 17 अक्तूबर रात 1:30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को दी गई तहरीर में बाबा बालकनाथ बताया है कि वह विगत लगभग 20 वर्षों से आरपीएफ लाइन।ईदगाह स्थित पीपलेश्वर महादेव के मंदिर पर गाय और मंदिर की सेवा करता है।
दिनांक 17 अक्टूबर 2024 रात 1:30 बजे तीन जवान मंदिर में आए। उस समय।बाबा बालक नाथ धूनी पर सोए हुए थे। तीनों जवान बाबा से पूछने लगे की “क्यों रे बाबा! बगल में जागरण हो रहा है वहाँ क्यों नहीं गया? बाबा बोले मुझे निमंत्रण नहीं है।इसलिए नहीं गया। इसी बात पर तीनों जवानों मे से एक ने गर्दन दबा दिया, दूसरे ने हाथ मोड़ दिया, तीसरे ने पैर खींच दिया।बाबा के हाथों एवं गर्दन में काफी दर्द हो रहा है। ये तीनों जवानों का नाम मूलचंद, रामचरण मीणा और नरेंद्र मीणा है।
बाबा ने ताज न्यूज़ को बताया कि वह शाहगंज थाना कई बार जा चुका है,परन्तु उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।साक्ष्य के रूप में उसने अपनी पर्ची भी दिखाई ।