आगरा। शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल, तेहरा, आगरा के स्वामी विवेकानन्द ऑडिटोरियम में बीते दिनों एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह सी॰बी॰एस॰ई॰ बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा 10 व 12 में बेहतरीन प्रर्दशन करने वाले छात्र व छात्राओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था।
मुख्य अतिथि श्री वी॰ के॰ गुप्ता ने किया उद्घाटन व प्रेरित:
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव श्री वी॰ के॰ गुप्ता जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने सम्मानित होने वाले छात्र/छात्राओं के असाधारण प्रदर्शन, उनके साहस और आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी इसी लगन और मेहनत से और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे ही मेधावी और परिश्रमी बच्चे हमारे देश भारत का उज्ज्वल भविष्य बनाएँगें।
80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 65 छात्र सम्मानित:
इस अवसर पर, संस्थान द्वारा उन सभी 65 छात्र/छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने सी॰बी॰एस॰ई॰ बोर्ड परीक्षा परिणाम में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए थे। उनकी इस शैक्षणिक उपलब्धि के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जो उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रतीक था।
निदेशक डॉ॰ अभिषेक कुमार गुप्ता ने दी बधाई व प्रेरणा:
विद्यालय के निदेशक डॉ॰ अभिषेक कुमार गुप्ता जी ने भी सम्मानित हुए सभी छात्र/छात्राओं को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और दोहराया कि ये मेधावी छात्र ही वास्तव में हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं।
12वीं के 85% से अधिक अंक लाने वाले 9 छात्रों को मिली स्कॉलरशिप:
सम्मान समारोह का एक और मुख्य आकर्षण उन छात्र/छात्राओं को स्कॉलरशिप का वितरण था, जिन्होंने सी॰बी॰एस॰ई॰ की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे। संस्थान द्वारा उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन स्वरूप 11000 रुपये की स्कॉलरशिप रानी, अरूण, अभिमन्यु यादव, नंदिनी गर्ग, अदिति सिंह, अंजली गौतम, देवांश गर्ग, पल्लवी तोमर एवं दीप्ती सिंघल आदि मेधावी छात्र/छात्राओं को वितरित की गई। यह स्कॉलरशिप उनकी आगे की पढ़ाई में सहायक होगी और उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी।
प्राचार्या ने जताया आभार, डॉ॰ हरिओम शर्मा ने किया संचालन:
कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना मिश्रा द्वारा समस्त सम्मानित छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावकों, उपस्थित शिक्षकों व अतिथिगण का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। सम्पूर्ण सम्मान समारोह का संचालन संस्थान के हिन्दी प्रवक्ता डॉ॰ हरिओम शर्मा द्वारा अत्यंत गरिमापूर्ण एवं प्रभावी तरीके से किया गया।
उपस्थिति:
इस भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले छात्र/छात्राओं के अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने बच्चों की उपलब्धि पर गर्व और हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्राचार्या शांति निकेतन कॉलेज श्रीमती मधु पाराशर, प्राधानाचार्या शांति निकेतन पब्लिक स्कूल श्रीमती रंजना मिश्रा, धर्मेन्द्र त्यागी, अंर्जुन सिंह, राहुल सिंह सेंगर, परमजीत कौर, कविता शर्मा, राजकुमार त्यागी, अमित बाथम, अमित त्यागी, डॉ॰ तेज स्वरूप भारद्वाज सहित विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं समस्त स्टॉफ तथा स्कूल समन्वयक अंजुल खण्डेलवाल भी उपस्थित रहे और मेधावियों का उत्साह बढ़ाया।
यह समारोह छात्रों के परिश्रम को मान्यता देने, उन्हें प्रेरित करने और शैक्षणिक उत्कृष्टता को निरंतर बढ़ावा देने की शांति निकेतन पब्लिक स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।