Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Uttar Pradesh
  • झांसी: दिनदहाड़े ‘तीन नकाबपोश और अपाचे बाइक’ गैंग का कहर, मां-बेटे से लाखों की लूटपाट; महिला के कान फाड़ खींचे झुमके, पुलिस के उड़े होश
Uttar Pradesh

झांसी: दिनदहाड़े ‘तीन नकाबपोश और अपाचे बाइक’ गैंग का कहर, मां-बेटे से लाखों की लूटपाट; महिला के कान फाड़ खींचे झुमके, पुलिस के उड़े होश

Email :

झांसी, 14 मई 2025:

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अपराधियों के बेखौफ हौसलों ने एक बार फिर पुलिस और प्रशासन को सकते में डाल दिया है। बंगरा ब्लॉक के थाना उल्दन क्षेत्र में सिजारा गांव के नजदीक, दिनदहाड़े बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक मां और उसके बेटे को रास्ते में रोककर बेरहमी से पीटा और सोने के लाखों रुपये के आभूषणों के साथ-साथ हजारों रुपये की नकदी लूट ली। इस दौरान बदमाशों ने महिला के कानों से झुमके इतनी जोर से खींचे कि उनके कान फट गए और वह लहूलुहान हो गईं। इस दुस्साहसिक वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

यह घटना बुधवार दोपहर लगभग 4 बजे हुई। बंगरा निवासी विशाल अपनी मां ममता पत्नी नरेंद्र सिंह और बहन पलक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर बंगरा से भसनेह गांव स्थित अपने मामा के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही वे सिजारा बस्ती से निकलकर दुगारा मार्ग की ओर बढ़े, पीछे से एक तेज रफ्तार अपाचे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश तेजी से आए और उन्हें रुकने का इशारा किया।

पीड़ित ममता और विशाल के अनुसार, जैसे ही विशाल ने मोटरसाइकिल रोकी, नकाबपोश लुटेरों ने पलक झपकते ही बाइक की चाबी निकालकर दूर फेंक दी ताकि वे भाग न सकें। इसके बाद उन्होंने तुरंत महिला ममता को निशाना बनाया और उसके गले से पहने हुए सोने का हार, कानों के झुमके और मंगलसूत्र छीन लिया। लुटेरों ने ममता का पर्स भी छीन लिया, जिसमें लगभग 20 हजार रुपये नगद और सोने के कुछ अन्य आभूषण रखे हुए थे। लुटेरे इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने विशाल के साथ भी जमकर मारपीट की और उसकी बहन पलक को धक्का देकर मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया।

पीड़ितों ने बताया कि बदमाशों ने लूटपाट के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस पूरी वारदात को अंजाम देने में लुटेरों को महज 5 से 10 मिनट का ही समय लगा। ममता ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि बदमाशों ने उनके कानों से सोने के झुमके इतनी निर्ममता से खींचे कि उनके दोनों कान फट गए और उनसे खून बहने लगा। लूट के बाद बदमाश अपनी अपाचे बाइक पर बैठकर तेजी से फरार हो गए।

यह सनसनीखेज लूट की घटना थाना उल्दन से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिजारा गांव की बस्ती से लगभग 500 मीटर के अंदर हुई। घटनास्थल के आसपास कुछ सीसीटीवी कैमरे लगे होने की जानकारी मिली है, जिसे पुलिस अब खंगालने में जुटी है ताकि लुटेरों का कोई सुराग मिल सके।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में पहले भी इसी तरह की लूट और झपटमारी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में पहले से ही दहशत का माहौल है। दो थानों – उल्दन (7 किमी) और तोड़ीफतेहपुर (8 किमी) – के बीच इस तरह दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देना पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना उल्दन, तोड़ीफतेहपुर और मऊरानीपुर समेत कई थानों की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित मां ममता और बेटे विशाल से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पीड़ित ममता और विशाल ने पुलिस को बताया कि दोपहर लगभग 4 बजे हुई इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों नकाबपोश बदमाश अपाचे बाइक पर सवार थे, और उनकी बाइक की नंबर प्लेट भी काली थी। उन्होंने आशंका जताई कि बदमाश शायद बंगरा से ही उनका पीछा कर रहे थे और सुनसान जगह देखकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पीड़ितों का लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश और दहशत व्याप्त है। लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पीड़ित परिवार देर रात तक थाना उल्दन में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने और मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया में जुटा हुआ था। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए थाना प्रभारी उल्दन दिनेश कुरील ने पुष्टि की कि सिजारा से कुछ दूरी पर दोपहर लगभग 4 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने अपाचे मोटरसाइकिल पर इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

img

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts