Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Uttar Pradesh
  • मुंबई से गोरखपुर आ रहे विमान ने अचानक बदला रास्ता, यात्रियों में मची हलचल
Uttar Pradesh

मुंबई से गोरखपुर आ रहे विमान ने अचानक बदला रास्ता, यात्रियों में मची हलचल

Email :

गोरखपुर: रविवार को मुंबई से गोरखपुर आने वाले इंडिगो फ्लाइट को अचानक वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। तेज हवा और पायलट की अनस्टेबलाइज्ड एप्रोच के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। इस वजह से विमान को शहर के चार चक्कर लगाने पड़े, फिर उसे वाराणसी भेज दिया गया

50 मिनट की देरी से गोरखपुर पहुंचा विमान

वाराणसी में सफल लैंडिंग के बाद विमान रात 8:07 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद रात 8:57 बजे यह विमान 224 यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुआ। इस पूरी देरी के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

यात्रियों में मची अफरा-तफरी

गोरखपुर एयरपोर्ट पर मुंबई जाने वाले 224 यात्री दोपहर से विमान का इंतजार कर रहे थे। विमान के समय पर न पहुंचने की वजह से यात्री घबरा गए और एयरलाइन के काउंटर पर जानकारी लेने पहुंचे। कई यात्रियों को लगा कि फ्लाइट कैंसिल हो सकती है

ATC ने क्यों रोकी लैंडिंग?

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी क्योंकि:

  • तेज हवा के कारण विमान का ग्लाइड पाथ स्थिर नहीं था।
  • पायलट का एप्रोच अनस्टेबलाइज्ड था, जिससे रनवे पर सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं थी।
  • ऐसे हालात में हार्ड लैंडिंग या रनवे से बाहर जाने का खतरा रहता है।
क्या होती है अनस्टेबलाइज्ड एप्रोच?

लैंडिंग के दौरान जब विमान सही ऊंचाई, गति और पथ (ग्लाइड पाथ) पर नहीं होता, तो इसे अनस्टेबलाइज्ड एप्रोच कहा जाता है

  • इस स्थिति में लैंडिंग करना खतरनाक होता है।
  • विमान के रनवे से बाहर जाने या दुर्घटना की आशंका रहती है।
  • ऐसी स्थिति में पायलट को गो-अराउंड (फिर से टेकऑफ कर नया एप्रोच लेने) के निर्देश दिए जाते हैं।
एयरपोर्ट प्रशासन ने संभाली स्थिति

गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि सुरक्षित लैंडिंग के लिए विमान को वाराणसी डायवर्ट किया गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि फ्लाइट जल्द आ जाएगी। आखिरकार, रात 8:07 बजे विमान गोरखपुर पहुंचा, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।

img

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts