– 12 जनवरी को भव्य आयोजन, भारत रत्न की मांग उठाएगा आगरा
– 17 श्रेणियों में 19 विभूतियों का होगा सम्मान
आगरा। इस वर्ष का ‘लीडर्स आगरा’ अवार्ड समारोह भारत के महान उद्योगपति रतन टाटा को समर्पित होगा। मंगलवार को इस आयोजन के आमंत्रण पत्र का विमोचन पुष्पांजलि सभागार, अग्रसेन भवन, लोहामंडी में किया गया।
डॉ. पार्थ सारथी शर्मा ने बताया कि रतन टाटा के योगदान को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित होगा। नैनो कार से लेकर जगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियों के निर्माण के माध्यम से रतन टाटा ने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई।
12 जनवरी को मुख्य आयोजन
महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि यह समारोह 12 जनवरी को आचार्य शांति सागर सभागार, एमडी जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत पर दोपहर 2 बजे आयोजित होगा।
रतन टाटा की स्मृति में सम्मान
इस वर्ष प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा की स्मृति में एक श्रेष्ठ नागरिक/उद्योगपति को विशेष सम्मान दिया जाएगा। साथ ही, इस कार्यक्रम के माध्यम से रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग भी उठाई जाएगी।
सम्मान के लिए चयनित नाम
समारोह में 17 श्रेणियों में 19 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
- स्वतंत्रता सेनानी रोशन लाल करुणेश।
- डॉ. प्रणवीर सिंह चौहान, विद्याशंकर शर्मा।
- वैद्य चंपालाल जैन और डॉ. प्रभा मल्होत्रा।
संस्कृति और कला का महाकुंभ
समारोह में शहर की विविध कला और संस्कृति की झलक प्रस्तुत की जाएगी। स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
आमंत्रण पत्र विमोचन समारोह में परम संरक्षक सुरेश चंद्र गर्ग, डॉ. बीके अग्रवाल, विजय जैन, हेमा जैन, पार्षद शरद चौहान सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Also 📖
हलवाई हाथ जोड़ DM से बोले: साहब हम डरते है,पता नहीं कौन ब्लैकमेलर हमारा व्यापार बंद करा दे ??
आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर : वसूली में हिस्सेदारी पर आबकारी विभाग में घमासान
भावना क्लार्क इन विवाद: 40 परिवारों ने भगत सिंह बघेल पर लगाए गंभीर आरोप