आगरा। भारी मशीनों और जानलेवा उपकरणों के बीच काम करनेवाले कर्मचारियों की जिंदगी हमेशा दांव पर लगी रहती है। वह हमेशा हथेली पर जान रखकर काम करते हैं। मालिक लोग ज्यादा से ज्यादा फायदा कमाने की जुगत में जरूरी इंतजामात भी नहीं करते जिससे की आपातकालीन समय में उनका उपयोग किया जा सके। आज एक ऐसी ही घटना आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में हुई।
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई स्तिथ पाइप बनाने वाली अतुल फैक्ट्री में आज सुबह काम करते समय एक मजदूर का हाथ मशीन की बेल्ट में आ जाने से कटकर अलग हो गया। मौके पर काम कर रहे फैक्ट्री में अन्य कर्मचारियों ने जब चीखने की आवाज सुनी तब मशीन को बंद करवा कर इलाज के लिए भेजा। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजेंद्र त्यागी
थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजेंद्र त्यागी ने बताया की टूंडला के नगला झम्मन निवासी 50 वर्षीय राजेन्द्र मशीन पर कार्य कर रहे थे तभी उनका हाथ मशीन में आ गया। वहाँ कार्य कर रहे अन्य कर्मचारियों ने जल्दी से। मशीन को बंद कराया। हाथ मशीन में आने से कटकर अलग हो गया था।
Also 📖 दिल दहलाने वाली वारदात: बेटी को मार कर मां ने खा लिया बेटी का कलेजा
फैक्टरी में कोई भी आपातकालीन सेवा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं था। जब एंबुलेंस नहीं मिली तब उसे ले लादकर अस्पताल ले जाया गया जहाँ कर्मचारी की मृत्यु हो गई।
थानाप्रभारी राजेंद्र त्यागी कहते हैं कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।