Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Agra
  • सरोजिनी नायडून मेडिकल कॉलेज में Mechanical Ventilation Workshop का आयोजन
Agra

सरोजिनी नायडून मेडिकल कॉलेज में Mechanical Ventilation Workshop का आयोजन

Email :

1-09-2024, Agra.

सरोजिनी नायडून मेडिकल कॉलेज में Mechanical Ventilation Workshop का प्रधानाचार्य प्रो. प्रशान्त गुप्ता के निदेर्शन में आयोजन किया गया। संयोजक प्रो. अर्चना अग्रवाल (विभागाध्यक्ष एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर) तथा डॉ० राजीव पुरी सह आचार्य (एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर) ने बताया इस कार्यशाला में युवा ICU चिकित्सकों को साँस के गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजो को उपचार हेतु ICU में Ventilators तथा BIPAP को रणनीति में लगाना चाहिए, साथ में HFNC जैसे नई मशीन पर भी विवेचना हुई।

आगरा की क्रिटिकल केयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अतिहर्ष मोहन अग्रवाल ने ECMO के बारे में बताया जो विश्व में साँस के गंभीर मरीज़ो के लिए जीवन संजीवनी है तथा उन मरीज़ो में उपयोगी है जिनकी वेंटीलेटर पर ही ऑक्सीजन की कमी के कारण मृत्यु हो जाती है। ऐसा कभी- कभी viral pneumonia तथा covid जैसी बीमारियों में देखा गया है।

इस कार्यशाला में डॉ पंकज आनंद, डॉ रवि जैन, डॉ प्रमोद सारवा, डॉ. हेतल मंगवानी तथा डॉ मनीष द्वारा विशेष योगदान रहा जो की जयपुर के Fortis अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट के डायरेक्टर हैं। इसमें क़रीब 60 ICU के कार्यरत युवा विचिकत्सकों को विशेष प्रिशक्षण प्राप्त हुआ।

इस कार्यशाला में प्रो० टी पी सिंह, प्रो० त्रिलोक चंद, प्रो० अपूर्व मित्तल, प्रो० योगिता त्रिवेदी,क्रिटकल केयर सोसाइटी, आगरा की chairperson – डॉ० वंदना कालरा, डॉ० बृजेश शर्मा डॉ० अमृता गुप्ता, डॉ० अर्पिता सक्सेना, डॉ० दीपिका, डॉ० अंकिता, डॉ० लव प्रिया , डॉ० मंजरी, डॉ० रजत अरोरा उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ० अतिहर्ष और डॉ० दीपिका ने किया। समापन में डॉ० राजीव पुरी ने सभी को धन्यवाद दिया।

img

+917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts