ताज महोत्सव के पहले दिन अटल सेल्फी पॉइंट पर नमिता डांस एकेडमी ने मचा दी धूम
18 फरवरी २०२४, आगरा |
ताज महोत्सव के पहले दिन अटल सेल्फी पॉइंट पर नमिता डांस एकेडमी की धूम रही|
नमिता डांस एकेडमी के द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां पेश करके ताज महोत्सव आगरा का आगाज किया गया जिसमें छोटी बच्चियों के द्वारा नमामि नमामि गाने पर समा बांध दिया जबकि सीनियर ग्रुप ने श्री रामचंद्र कृपालु भजमन और ठुमक चलत रामचंद्र पर अपनी प्रस्तुति की, जिसमें प्रमुखता के साथ फोक और कथक नृत्य का फ्यूजन पेश किया गया|
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मिल्टन पब्लिक स्कूल के एमडी राहुल राज और प्राची राज उपस्थित रहे जबकि प्रमुख रूप से कोरियोग्राफर नमिता बाजपेई और कथक डांसर आदिश कोपल खुशी अविका अनिका अदीशा सृष्टि रिमझिम आयत आलिया शुभी कुसुम रिद्धिमा पृथ्वीराज युवराज वेनी शाह शालू आदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|
सभी बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति देकर लोगों को रोमांचित कर दिया ।