13 नवंबर 2024, आगरा।
एडीए वीसी एम अरुन्मौलि के चार्ज संभालते ही एडीए का माहोल बदलने लगा है। सूत्र बताते है की पैसा लेकर अवैध निर्माण से नजर फ़ैरने वाले अधिकारी कर्मचरी परेशान है। पैसा तक वापिस करना पड़ रहा है। जमकर वसूली करने वाले परवर्तन विभाग मे बैचनी और अफर तफरी मची हुई है। पार्टियों और दलालों के फोन नहीं रिसीव किए जा रहे है। सोने की खान समझे जाने वाले प्रवर्तन विभाग अब गले मे पड़े सांप जैसा लग रहा है। मैडम हर हफ्ते समीक्षा करती है, जबाब देना मुश्किल है तो दूसरी तरफ जो पार्टियां पैसे दे चुकी हैं उनका अवैध निर्माण कैसे तोड़े। अवैध निर्माणों के खिलाफ ए डी ए के सख्त तेवरों से न केवल अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली है, बल्कि प्रवर्तन अनुभाग से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों में बेचैनी है।
एडीए के महाबली ने फिर से दो अवैध कॉलोनियों को तहस-नहस कर डाला।
लगातार गरज रहा है महाबली
प्राधिकरण द्वारा ताजगंज वार्ड में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को उ0प्र0 नगर योजना एंव विकास अधिनियम-4973 के अन्तर्गत ध्वस्त कर दिया गया।
जितेन्द्र द्वारा फेस-2, रजरई रोड, ताजगंज वार्ड, आगरा पर लगभग 4000 वर्गगज क्षेत्र में जीएएस0 एन्कलेव नाम से विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी एवं अवतार सिंह एवं ओमवीर सिंह द्वारा मौजा-कुआं खेड़ा, ताजगंज वार्ड, आगरा पर लगभग 7.50 बीघा भूमि पर रोड का निर्माण करते हुये विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी के विरूद्ध अधिनियम-4973 के अन्तर्गत वाद योजित किये गये थे।
वाद में दोनों कॉलोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये थे।
पारित ध्वस्तीकरण आदेशों का आज दिनाक १3.4.2024 को अनुपालन करते हुये दोनों कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया।
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम, जेएसी!बी0 व सचल दस्ता
के सहयोग से से संपादित की गयी।
![](https://tajnews.in/wp-content/uploads/2024/11/66ade66e07e9e-1-1024x576.jpg)
![](https://tajnews.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-13-at-17.09.26_b555c8e3-1024x768.jpg)
![](https://tajnews.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-13-at-17.09.27_a947f6bb-1024x576.jpg)
![](https://tajnews.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-13-at-17.09.28_e0d5331f-1024x576.jpg)