Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Uttar Pradesh
  • प्रयागराज में वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश! ट्रेन के सामने बाइक छोड़कर भागा युवक, टला हादसा
Uttar Pradesh

प्रयागराज में वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश! ट्रेन के सामने बाइक छोड़कर भागा युवक, टला हादसा

Email :289

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक युवक बाइक छोड़कर भाग गया। ट्रेन के इंजन में फंसकर बाइक काफी दूर तक घिसटती रही। गनीमत रही कि वंदे भारत डिरेल नहीं हुई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जांच की जा रही है और बाइक मालिक की तलाश की जा रही है।

Hero Image
वाराणसी-प्रयागराज रेल मार्ग पर बंधवा ताहिरपुर रेलवे क्रासिंग पर वंदेभारत में फंसने के बाद क्षतिग्रस्त बाइक

  1. बाइक से टकराने के बाद सहमे यात्री, 20 मिनट खड़ी रही ट्रेन
  2. इंजन में फंस कर घिसटती रही बाइक, आरपीएफ ने दर्ज किया मुकदमा

प्रयागराज। 

वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत (22435) शुक्रवार को शहर के झूंसी इलाके में हादसे का शिकार होने से बच गई। वंदे भारत के सामने एक युवक अपनी बाइक छोड़कर भाग गया। वंदे भारत के इंजन में बाइक फंसकर काफी दूर तक घिसटती रही। गनीमत रही कि वंदे भारत डिरेल नहीं हुई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना शाम 4.20 बजे उस समय हुई, जब वंदे भारत वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ रही थी। झूंसी स्टेशन के निकट बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडर पास के ऊपर कुछ युवक बाइक लेकर रेल ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान वंदे भारत सामने आती दिखी तो युवक बाइक को रेल ट्रैक पर छोड़कर भाग गए।

जोरदार टक्कर के बाद वंदे भारत मैं बैठे यात्रियों ने झटका महसूस किया। बाइक घिसटने की तेज आवाज आने लगी। इसी बीच लोको पायलट ने ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। सूचना वाराणसी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के कंट्रोल रूम को दी गई तो अलर्ट जारी हुआ और रेल ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया।

झूंसी रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे का स्टाफ मौके पर पहुंचा। जबकि वंदे भारत में मौजूद टेक्निकल स्टाफ ने बाइक को किसी तरह खींचकर इंजन से बाहर निकाला। इंजन के आगे वाला कैटिल गार्ड कुछ क्षतिग्रस्त हो गया था।

जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। वंदे भारत शाम 4.30 की जगह 5.10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच सकी। यहां पर भी वंदे भारत का एक बार फिर से निरीक्षण किया गया।

छावनी बनाने के लिए खोदा गया है गड्ढा

झूंसी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि बंधवा ताहिरपुर रेलवे क्रासिंग पर बने अंडरपास की छावनी बनाने के लिए गुरुवार को रास्ते पर गड्ढा खोद दिया गया था। फिर भी बाइक आ जा रही थी। इसके बाद भी राहगीर रेलवे लाइन पार करके आवागमन जारी रखे हुए थे। दुर्घटना के समय वहां कोई कर्मचारी नहीं था, जिससे राहगीरों को रोका जा सके। इस दौरान यह घटना घटित हुई।

वाराणसी मंडल पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि कुछ लोग अवैध रूप से रेल पटरी के ऊपर से बाइक लेकर जा रहे थे। ट्रेन देखकर बाइक छोड़कर भाग गए। बाइक जब्त कर ली गई है और बाइक नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बाइक लेकर जाने वालों की भी तलाश की जा रही है। बाइक मालिक को नोटिस भेजी जाएगी। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं, पूर्ण जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts