Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Uttar Pradesh
  • एकता हत्याकांड: तीसरा कौन..जिम आने-जाने वाले लोग रडार पर
Uttar Pradesh

एकता हत्याकांड: तीसरा कौन..जिम आने-जाने वाले लोग रडार पर

Email :252

30 अक्टूबर 2024, कानपुर।

कानपुर के एकता हत्याकांड की पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे उसे इस हत्या के सोची समझी प्लानिंग के तहत किए जाने के संकेत मिलते जा रहे हैं। अबतक की जांच के आधार पर पुलिस का मानना है कि कोई तीसरा भी था जिसे न सिर्फ एकता और विमल के बारे में पता था, बल्कि हत्या में भी वह मददगार है।

अब इसका पता करने के लिए पुलिस ने जिम में आने वाले लोगों, डीएम ऑफिस के कुछ कर्मचारियों और उन महिलाओं को रडार पर ले रखा है जिनके साथ विमल चैट या फोन पर बात करता था। ऐसा इसलिए है क्योंकि जांच के दौरान कई ऐसे बिंदु सामने आए हैं, जिनसे ऐसा नहीं लगता है कि इस पूरे घटनाक्रम को ने अकेले अंजाम दिया था।

जिम आने और बाहर निकलने वालों की टाइमिंग नोट करता था

जांच के दौरान पुलिस को जिम ट्रेनर विमल सोनी की कार से जिम का अटेंडेंस रजिस्टर मिला है। रजिस्टर की जांच से ऐसे संकेत मिले हैं कि उस विमल ने उस दिन हत्या का प्लान पहले से ही बना लिया था। आरोपी हर रोज जिम आने और बाहर निकलने वालों की टाइमिंग नोट करता था।

अटेंडेंस रजिस्टर के बारे में कोई सवाल नहीं किया

उस दिन भी उसने सबकी एंट्री की लेकिन अपने आने-जाने का समय दर्ज नहीं किया। यही नहीं, एकता के भी जिम से निकलने का समय दर्ज नहीं है। विमल और एकता के लापता होने के बाद भी जिम तो चलता रहा लेकिन किसी ने भी अटेंडेंस रजिस्टर के बारे में कोई सवाल नहीं किया, बल्कि नए रजिस्टर में एंट्री शुरू कर दी।

किसी और की मदद भी ली

इसके अलावा एक घंटे के भीतर ग्रीन पार्क की पार्किंग से गंगा बैराजा और बिठूर तक जाकर डीएम कंपाउंड स्थित ऑफिसर्स क्लब के परिसर में गड्ढा खोदकर उसमें एकता का शव डालना एक आदमी के लिए संभव नहीं था। ऐसे में इस बात से भी पुलिस इन्कार नहीं कर रही कि आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए किसी और की मदद नहीं ली।

एक-एक कर पूछताछ का सिलसिला शुरू कर सकती है पुलिस

चूंकि आरोपी के फोन में कई महिलाओं के साथ चैट मिली हैं, इसलिए जल्द ही वह सभी पुलिस की जांच के दायरे में आ सकती हैं। साथ ही डीएम कंपाउंड में एक्सेस देने और चाभी तक मुहैया कराने वाले जिम्मेदारों से भी पुलिस जल्द पूछताछ कर सकती है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद पुलिस उन लोगों से एक-एक कर पूछताछ का सिलसिला शुरू कर सकती है।

कई फोटो-वीडियो भी हुए डिलीट

विमल के मोबाइल में कई ऐसी महिलाओं की तस्वीरें मिली हैं जिनका न तो विमल के रिश्तेदारों को पता है और न ही जिम आने वालों की फुटेज से वह मेल खाती हैं। कुछ वीडियो और तस्वीरें 26 से 30 जून के बीच डिलीट की गई हैं। पुलिस ने उन्हें रिकवर करने के लिए मोबाइल फॉरेंसिक लैब भेजा है। पुलिस उन महिलाओं के बारे में जानकारी भी जुटा रही है।

परिवार से मिले डीसीपी पूर्वी

जांच को लेकर उठ रहे सवालों के बीच डीसीपी पूर्वी एसके सिंह मंगलवार देर शाम एकता के पति राहुल से मिलने उनके घर पहुंचे। डीसीपी ने राहुल के साथ ही उनके बच्चों से भी बात की। कहा कि हत्यारोपी विमल को कस्टडी रिमांड पर लेकर विस्तार से पूछताछ की जाएगी। जरूरी हुआ, तो परिजनों के सामने भी पूछताछ होगी। इसके बाद डीसीपी शुक्लागंज स्थित एकता के मायके भी गए। वहां एकता की मां व परिवार के अन्य लोगों को न्याय का भरोसा दिलाया है।

सीएम से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेगा परिवार

राहुल ने बताया कि वह जल्द ही नगर के सांसद के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और मामले की सीबीआई जांच के लिए गुहार लगाएंगे। उन्होंने बताया कि 24 जून को जोरदार बारिश हुई थी। इसलिए बहुत से कैमरों की फुटेज भी नहीं मिल पाई है। कंपनीबाग से मछली वाला चौराहे की तरफ के फुटेज जाने और आने के मिले हैं। ग्रीन पार्क से निकलकर सिविल लाइंस पुलिस चौकी और फिर नवाबगंज की तरफ जाने के फुटेज मिले है लेकिन कंपनीबाग से रावतपुर के फुटेज उपलब्ध नहीं हो सके।

केस के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर केस से जुड़े लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जाएगी।  -आशुतोष कुमार, एसीपी कोतवाली

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts