30 अक्टूबर 2024, आगरा।
आगरा के ककुआ और भांडई में प्रस्तावित नई टाउनशिप का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो सकता है। ब्रांड व टैग लाइन के लिए एडीए ने प्रतियोगिता कराई थी, जिसके बाद पांच नाम चिह्नित हुए हैं।
आगरा के ककुआ और भांडई में प्रस्तावित नई टाउनशिप का नाम अटल पुरम हो सकता है। इसके अलावा समृद्धि, अनंतम सहित 5 नामों पर विचार होगा। इन नामों को तय करने के लिए एडीए ने प्रतियोगिता कराई थी। पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां देने वाले प्रतियोगियों को मंगलवार मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने नकद पुरस्कार प्रदान किए।
ग्वालियर हाईवे पर ककुआ और भांडई गांव हैं। यहां 138 हेक्टेयर में एडीए 35 साल बाद कोई नई योजना लेकर आया है। इस टाउनशिप का नाम व टैग लाइन सुझाने के लिए एडीए ने 25 सितंबर से 15 अक्तूबर तक प्रतियोगिता कराई। जिसमें 280 प्रतिभागियों ने नाम सुझाए। इनमें 20 नाम कमेटी ने चयनित किए। जिनमें अटल पुरम का नाम तीन प्रतिभागियों ने दिए थे।
प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रवीन कुमार ने अटल पुरम की टैग लाइन ए लीगेसी ऑफ विजन एंड प्रोग्रेस सुझाया। उन्हें 25 हजार का इनाम मिला। द्वितीय पुरस्कार में 15-15 हजार रुपये सरिता राजपूत और निखिल दुबे को मिला। सरिता ने भी अटल पुरम और टैग लाइन अटल इरादा फॉर योर ड्रीम और निखिल ने अनंतम नाम के साथ अनंतम सोसाइटी टाउनशिप आगरा टैग लाइन सुझाई। तृतीय पुरस्कार हिमांशु मिश्रा ने भी अटल पुरम और भूपेंद्र कुमार यादव ने समृद्धि नाम रखा।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि 5 नाम शासन को भेजे जाएंगे। जो नाम शासन से तय होगा। उसी नाम पर नई टाउनशिप का नामकरण किया जाएगा।