21 अक्टूबर 2024, आगरा।
हरिद्वार में गंगा बंदी के बाद हर की पैड़ी के पास बहने वाली गंगा की धारा सूख गई है. इससे यहां का नजारा बिल्कुल अलग हो गया है. गंगा के बीच रेत में रेलवे लाइन नजर आ रही है. ये रेलवे लाइन इस समय चर्चा का विषय बन गई है. जो भी लोग यहां पहुंच रहे हैं, वो गंगा में रेलवे ट्रैक देखकर चकित हैं.
यह रैलवे लाइन चर्चा का विषय बनी हुई है। जीतने मुँह उतनी बात हो रही है। कोई कहता है की यह अंग्रेजो के जमाने की है। और कोई इसे पुल निर्माण के समय सामान लाने और ले जाने के लिए बनी बताई जा रही है।
बरहाल गंगा नदी के बीच निकली रेल लाइन को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है।