Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • National
  • बंगाल बिहार सीमा के पास रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, 5 की मौत 30 घायल
National

बंगाल बिहार सीमा के पास रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, 5 की मौत 30 घायल

Email :191

बंगाल बिहार सीमा के पास रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, 5 की मौत 30 घायल

17 जून 2024
रंगापानी और निजबाड़ी के पास हुए हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राय ने कहा की स्थिति अभी गंभीर है।


बिहार बंगाल सीमा के पास ट्रेन हादसा हुआ है। सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस1 3174 को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। रेलवे की टीम जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि रंगापानी और निजबानी के पास हुए हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। घायल यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है हादसे में पांच लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राय ने कहा की स्थिति अभी गंभीर है। कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से चक्कर मार दी। पांच लोगों की मौत हुई है और 30 लोग घायल हुए हैं और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

अचानक पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी
स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत बड़ा हादसा हुआ है। निजबाड़ी से कुछ दूर पहले ट्रेन खड़ी थी, अचानक पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो बोगी एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई। वही मालगाड़ी का एक डिब्बा हवा में ऊपर उठ गया, वहीं हा हादसे के बाद रेल परिचालन ठप है। इधर रेलवे कीऔर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

रेलवे ने कहा कि 0332 350, 87940332383, 33260361, 273 1621पर कॉल कर अपने परिजनों या अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


अचानक पीछे से लगा झटका
यात्रियों का कहना है कि हम लोग ट्रेन में बैठकर बातचीत कर रहे थे। अचानक पीछे से तेज झटका लगा। जब तक कुछ समझ पाते ट्रेन में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। यात्रियों के चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी। इसके बाद हम लोगों ने बाहर निकाल कर देखा तो ट्रेन की तीन बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई थी।

रेल मंत्री ने इस रेल दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस रेल दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा। बचाव कार्य जारी है। रेलवे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल में पहुंचा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts