Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • खेल
  • T 20 वर्ल्ड कप :  भारत की सेमीफाइनल की राह आसान
खेल

T 20 वर्ल्ड कप :  भारत की सेमीफाइनल की राह आसान

Email :37

T 20 वर्ल्ड कप :  भारत की सेमीफाइनल की राह आसान

सुपर 8 में कप्तान रोहित की टीम सरल ग्रुप में


दूसरे ग्रुप में टीमों के बीच होगी दमदार टक्कर

17 जून 204, फ्लोरिडा

कप्तान रोहित शर्मा की सेवा ने T20 विश्व कप में पहला पड़ाव आसानी से पार कर लिया है। कमाल की बात यह है की टीम के लिए दूसरा पड़ाव भी बहुत चुनौतीपूर्ण नहीं है। भारत सुपर 8 के ग्रुप ए में है, इसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया एकमात्र दमदार टीम है। इनके अलावा ग्रुप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश/ नीदरलैंड के बीच कोई एक टीम होगी। वहीँ सुपर 8 के ग्रुप दो डेथ ग्रुप के नाम से भी जाना जा रहा है। इसमें दोनों मेजबान टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज के अलावा चैंपियन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका है।

केवल कंगारू की है कठिन चुनौती
सुपर 8 के तीनों मुकाबले भारत को वेस्टइंडीज में खेलने हैं। उन्हें सर्वप्रथम बारबाडोस में अफगानिस्तान से गुरुवार को भिड़ना  है। भले अफगानिस्तान की टीम अब तक विश्व कप में अजय है परंतु भारतीय टीम के सामने उनका t20 में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है दूसरे मैच में उन्हें  बांग्लादेश या नीदरलैंड से खेलना है दोनों में से जो भी टीम सोमवार को अपने मुकाबले जीतेगी वह सुपर 8 में पहुंच जाएगी। दोनों टीमों का रिकॉर्ड भारत के सामने कोई विशेष नहीं है। कप्तान रोहित के लिए एकमात्र चुनौती 2021 की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया पेश कर सकती है। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम और   वर्तमान में अधिक अंतर नहीं है।


इस बार टीम की कमान भले ही मिचेल मार्श के हाथों में है, परंतु टीम ने ग्रुप चरण के अपने सभी मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करती है। भारतीय टीम को कंगारू से 24 जून को सेंट लूसिया में भिड़ना है। ग्रुप चरण में भले ही कप्तान रोहित के लिए उनके तेज गेंदबाजों ने उन्हें मैच निकाल कर दिए, लेकिन सुपर 8 के मुकाबले में स्पिनर ही उनके लिए तुरुप का इक्का  साबित होंगे। ऐसे में टीम कुलदीप और चहल में से किसी एक को अवसर दे सकती है।

कप्तान रोहित अवश्य चाहेंगे कि शुरुआती दो मैच जीत कर वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच से पूर्व  सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर लें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts