Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • मनोरंजन
  • महारानी 3 रिलीज डेट : नई रणनीति के साथ रानी भारती बनकर वापस आ रही है हुमा कुरैशी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी महारानी 3
मनोरंजन

महारानी 3 रिलीज डेट : नई रणनीति के साथ रानी भारती बनकर वापस आ रही है हुमा कुरैशी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी महारानी 3

Email :36

महारानी 3 रिलीज डेट : नई रणनीति के साथ रानी भारती बनकर वापस आ रही है हुमा कुरैशी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी महारानी 3

19 फरवरी २०२४. , मुंबई 

महारानी 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है|  हुमा कुरैशी एक बार फिर रानी भारती बनाकर राजनीति करती नजर आएंगे| 


बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, ऐक्ट्रेस ने कई फिल्मों में जानदार एक्टिंग से अपनी एक्टिंग का लोहा बनवाया है| हुमा  की वेब सीरीज महारानी के दोनों सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था|


पॉलिटिक्स ड्रामा से भरपूर हुमा कुरैशी की इस वेब सीरीज का दर्शक काफी वक्त से तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब महारानी 3 का इंतजार खत्म हो गया है| इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और साथ ही यह भी पता चल गया है कि हुमा कुरैशी की अगर सीरीज कब रिलीज होने वाली है| ट्रेलर में रानी भारती के किरदार में हुमा कुरैशी एक बार फिर से दमदार लग रही हैं, रानी भारतीय एक बार फिर जनता और अपने साथ हुई नाइंसाफी का बदला लेने वापस आ गई है|


महारानी 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज
महारानी 3 का ट्रेलर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा है की बंदूक कमजोर चलाते हैं समझदार लोग दिमाग| महारानी 3 में रानी का बदला देखें|

ट्रेलर में दिखाया गया है की रानी भारतीय जेल में है और अब वह अनपढ़ नहीं रही रानी भारती अब 12वीं पास हो गई है लेकिन यह बात भीमा को नागवार गुजरती है| वह जेल में जाकर ताने मारता है कि वह ग्रेजुएशन और पीएचडी भी कर सकती है क्योंकि 15-20 साल तो जेल में ही गुजरेंगे, दूसरी तरफ बाहरी दुनिया में राजनीति चल रही है| आधा बिहार रानी का दुश्मन बन चुका है रानी के बच्चों पर अटैक किया जाता है और जहरीली शराब से लोगों की मौत हो जाती है|


इन सबके बीच सत्ता पर कब्जा किए हुए भ्रष्टाचारी अपनी रोटियां सेकने में जुटे हैं| इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि एक बार फिर से हुमा कुरेशी लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है| ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग भी हैं जैसे कि नया बिहार आसमान में भरेगा उड़ान न्याय हो या बदल एक ही बात है आप हमेशा से अच्छी हाउसवाइफ रही है पर खराब पॉलीटिशियन|


कब और कहां रिलीज होगी सीरीज
बताते चलें की महारानी के दो सीजन सोनी लिव पर रिलीज किए गए हैं वही अभी सीरीज का तीसरा सीजन भी सोनी लिव पर रिलीज होने जा रहा है

महारानी 3  7 मार्च को रिलीज होने जा रही है बता दें कि इसका दूसरा सीजन साल 2022 में और पहले 2021 में आया था महारानी 3 की स्टार कास्ट पर बात करें तो हुमा कुरैशी जहां लीड रोल में है वही अमित सियार विनीत कुमार प्रमोद पाठक  खास भूमिका है इसके अलावा अनुजा साठे सुशील पांडे देवेंद्र भट्टाचार्य सोहन साहू भी अहम्रो राजा करते दिखाई देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts