एस.एन. मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी विंग में मेडिसिन विभाग से रेफर होकर पहला मरीज को भर्ती
19 फरवरी 2024, आगरा।
एस.एन. मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी विंग में आज को मेडिसिन विभाग से रेफर होकर मरीज को भर्ती किया गया।
एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉb प्रशांत गुप्ता ने सुपर स्पेशलिटी का निरीक्षण किया व जरूरी निर्देश दिए।
आपको बताते चले की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से सुपर स्पेशलिटी विंग बनाई गई है ।
प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मेडिसिन विभाग से एक मरीज को सुपर स्पेशलिटी में रेफर कर भर्ती किया गया है ।
मरीज का उपचार मेडिसिन विभाग में डॉक्टर आशीष गौतम द्वारा किया जा रहा किया जा रहा था, मरीज सर में दर्द ,उल्टी एवं आंखों से साफ दिखाई नहीं देने की शिकायत लेकर मेडिसिन की ओपीडी में आयी थी।
जांचों के बाद पता चला कि मरीज को दिमाग में TB है । इसके बाद मरीज को मेडिसिन विभाग से सुपर स्पेशलिटी विंग में रेफर कर दिया गया और अब मरीज का न्यूरोलॉजी विभाग के आचार्य डॉक्टर पीके महेश्वरी द्वारा इलाज किया जा रहा है ।
प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि न्यूरोलाजी विभाग में 20, कार्डियोलॉजी विभाग में 20, एवं गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में 20 मरीज़ों की सुपर स्पेशलिटी विंग में भर्ती की व्यवस्था है ।
आगरा एवं आसपास के मरीजों को सुपर स्पेशलिटी विंग में उच्च स्तरीय सुपर स्पेशलिस्ट द्वारा इलाज की सुविधा प्राप्त होने लगी है।