मुंबई की धारावी झोपड़पट्टी में 5 और दादर में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले

मुंबई की धारावी झोपड़पट्टी में 5 और दादर में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले
April 10, 2020
धारावी के पांच संक्रमितों में दो तब्लीगी जमाती और दादर के तीन केस में दो नर्सें शामिल
मुंबई, 10 अप्रैल (हि.स.). महाराष्ट्र की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी इस समय कोरोना के कहर से दो चार हो रही है. धारावी में मिले दो तब्लीगी जमाती संक्रमित मिले हैं. इनके संपर्क में आने से अन्य तीन लोग भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
इसी तरह दादर में सुश्रुषा अस्पताल की दो नर्स व केलकर मार्ग पर एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब धारावी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. धारावी व दादर में सभी इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
धारावी के बालिगा नगर व पीएमजीपी कालोनी में शुक्रवार को दो कोरोना के मरीज पाए गए. यह दोनों दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज जमात में शामिल हुए थे. दोनों पुलिस से तब्लीगी जमात में शामिल होने की जानकारी छिपा रहे थे लेकिन पुलिस को तब्लीगी जमात की सूची देखकर इन दोनों के बारे में पता चल सका है.
इसके अलावा धारावी के वैभव नगर में एक, मुसलिम नगर में एक व कल्याणवाड़ी में 31 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इन सभी को धारावी के राजीव गांधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. शुक्रवार को धारावी में 5 नए मरीज व दादर में 3 नए मरीज मिलने के बाद इन सभी इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.