धर्म परिवर्तन मामले में दो अलग- अलग जगहों पर बवाल, मुंबई और लखीमपुर खीरी में हो रहा था ये काम

मुंबई, 01 सितंबर
पालघर के वानगांव इलाके में रविवार को ईसाइयों की प्रार्थना सभा होने की सूचना पाकर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बजरंग दल का आरोप था कि यह प्रार्थना सभा धर्म परिवर्तन कराने के लिए की आयोजित की गयी है.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा में मौजूद तीन महिला ईसाइयों पर आरोप लगाया कि वह लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रही हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ता संजय गुप्ता ने बताया कि कोमपाड़ा के विनायक नगर में ईसाई धर्म के कुछ लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे.
वहां जाकर देखा तो तीन ईसाई महिलाएं वहां मौजूद हिंदू समाज के लोगों को बता रही थीं कि हिंदू धर्म को मानने की वजह से उनको कष्टों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि अगर प्रभु यीशु की शरण में आओगे तो सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी.
बजरंग दल के कार्यकर्ता रिक्की मिश्रा ने बताया कि लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन देने का षड्यंत्र चल रहा है. जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन कराने वाले युवक को हिन्दू जागरण मंच ने पुलिस को सौंपा
वहीं दूसरे मामले में लखीमपुर-खीरी जिले में ग्रामीणों को रुपयों का लालच देकर ईसाई धर्म में शामिल करने वाले युवक को हिन्दू जागरण मंच ने पुलिस को सौंपा है.
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र की चौकी महेवागंज के ग्राम भानपुर का है. यहां मदन लाल नाम का एक व्यक्ति ग्रामीणों को न सिर्फ हिंदू देवी देवता के खिलाफ अपशब्द कहकर बरगला रहा था बल्कि उन्हें रुपयों का लालच देकर ईसाई धर्म में शामिल कराने का कार्य कर रहा था. जिसे ग्रामीणों ने रविवार को पकड़ लिया और हिंदू जागरण मंच के संरक्षक विनोद गुप्ता के साथ उसे कोतवाली ले आए.
विनोद गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी कि मदनलाल करीब एक वर्ष हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा रहा है. उन्हें धन का लालच देता है तो कभी देवताओं को अपशब्द कहकर उन्हें बरगलाता है, उन्हें जब इस बात का पता चला तो फिर वह गांव पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर उस युवक को पकड़ा.
इसके बाद उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस मामले में सदर कोतवाल फतेह सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.