कारोबारी ने बहू को घर से निकाला, हाईप्रोफाइल ड्रामा

कारोबारी ने बहू को घर से निकाला, हाईप्रोफाइल ड्रामा
आगरा।
कमला नगर निवासी एक कारोबारी की बहू दो दिन से घर में प्रवेश का प्रयास कर रही थी। पुलिस से संपर्क किया। पुलिस भी उसे घर में प्रवेश नहीं दिला पाई। दो दिन चले इस हाईप्रोफाइल मामले में अब तहरीर दी गई है। विवाहिता एसएसपी के समक्ष पेश हुई। दहेज उत्पीड़न, मारपीट और कुकृत्य जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महज डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। यह विवाद कारोबारियों के बीच चर्चा का विषय बना है।
मामला कमला नगर के ई ब्लॉक निवासी एक कारोबारी परिवार का है। उनके बेटे की डेढ़ वर्ष पहले गांधी नगर निवासी कारोबारी की बेटी से शादी हुई थी। कुछ दिनों से कारोबारी के परिवार से बहू की अनबन है। शनिवार को घर के बाहर से बहू ने 112 पर कॉल किया। आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पुलिस ने वहां पहुंचकर ससुरालियों से गेट खोलने को कहा। रात 11 बजे तक उन्होंने गेट नहीं खोला। बहू रात को ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा लिखाने को तैयार नहीं थी। उसका कहना था कि समझौता चाहती है। देर रात तक बात नहीं बनी तो वह अपने मायके चली गई। रविवार सुबह नौ बजे फिर बहू ससुराल के गेट पर पहुंच गई । सुबह पुलिस के पहुंचने के बाद भी बहू की ससुराल में प्रवेश नहीं मिला। इसके बाद उसने एसएसपी ऑफिस में लिखित शिकायत की। इंस्पेक्टर न्यू आगरा उमेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।